MP Board Exams 2022: Madhya Pradesh Board ने 9वीं और 11वीं कक्षा की नई डेटशीट जारी कर दी है। Madhya Pradesh Board of Secondary Education (MPBSE) ने 9वीं और 11वीं कक्षा की डेटशीट MPBSE की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जारी की है। जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार, 9वीं और 11वीं कक्षा के लिए MP Board Exams 15 मार्च और 16 मार्च, 2022 से शुरू होने वाले हैं। साथ ही, कक्षा 9वीं और 11वीं कक्षा की सभी परीक्षाएं सुबह 8:30 बजे से 11:30 बजे तक आयोजित की जाएंगी।
MP Board Exams 17 फरवरी से होंगे शुरू
बोर्ड ने 9वीं और 11वीं की डेटशीट के अलावा, बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों की भी घोषणा कर दी है। MP Board Exams 17 फरवरी से शुरू हो रहे हैं। इसके तहत, 10वीं बोर्ड परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होकर 10 मार्च तक चलेंगी जबकि 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च को खत्म होंगी। 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का एडमिट कार्ड भी जारी किया जा चुका है।

MP Board 2022 Admit Card ऐसे करें डाउनलोड
चरण 1. सबसे पहले छात्र MPBSE की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.mponline.gov.in पर जाएं।
चरण 2. होम पेज पर, “Exam And Nomination Form”पर क्लिक करें।
चरण 3. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा।
चरण 4. अब “MP Board Exam Admit Card 2022” पर क्लिक करें।
चरण 5. इसके बाद Registration Details दर्ज करें और सबमिट करें।
चरण 6. अब आपका एडमिट कार्ड सामने स्क्रीन पर होगा।
चरण 7. अंत में MP Board 2022 एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और इसका Print Out निकलवा लें।

परीक्षा से जुड़ी कुछ जरूरी बातें
अगर MP Board Exams की तारीखों के दौरान किसी तरह का सरकारी या सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है, तो भी परीक्षाएं जारी रहेंगी। वहीं, सभी छात्रों को परीक्षा के दौरान कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा। परीक्षा के दौरान सभी छात्रों व स्टाफ को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। साथ ही परीक्षा केन्द्रों पर बैठने की व्यवस्था इस तरह से की जाएगी कि सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जा सके। MP Board Exams से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर विजिट करते रहें।
संबंधित खबरें:
MP Board 2022 Admit Card और Date Sheet जारी, यहां देखें सभी परीक्षाओं की तारीख
MP Board Exam 2022: टेक होम एग्जाम क्या है? जिसके माध्यम से होने जा रहा है Board Exam