हर साल की तरह इस साल भी 8 मार्च को International Women’s Day मनाया जा रहा है। इस साल ऐसी बहुत सी चीजें हुई हैं जिसमें देश की महिलाओं ने देश का नाम ऊंचा किया है। ये महिलाएं सबके लिए एक मिसाल बन गई हैं। चाहें हम खेल की बात करें या Miss Universe के खिताब की, हर जगह महिलाओं ने जीत हासिल की है। इस खबर में हम आपको देश की कुछ महिला खिलाड़ी द्वारा दिए गए कुछ Inspirational Quotes बताएंगे। इन Inspirational Quotes से आप इन खिलाड़ियों की कामयाबी का अंदाजा लगा सकेंगे।
International Women’s Day: MC Mary Kom- Boxer
देश की जानी-मानी Boxer MC Mary Kom ने हमेशा देश का नाम ऊंचा किया है। MC Mary Kom को भारत की “Million Rupee Baby” के नाम से भी जाना जाता है। वह पहली महिला खिलाड़ी हैं जिन्होंने Olympic में जीत हासिल की है।
“The hardships I faced in my formative years are the foundation of my strength.” इसमें मेरी कॉम अपने सभी फैंस को बताने की कोशिश कर रही हैं कि अपनी जिंदगी में उन्होंने जितनी मेहनत की है वो ही आज उनकी कामयाबी की वजह है।
International Women’s Day: Dutee Chand- Sprinter
Dutte Chand देश की National Championship Winner की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा चुकी हैं। यह पेशे से Sprinter यानी धावक हैं। Summer Olympic Games में यह 100 मीटर की दौड़ क्वालिफाई करने वाली तीसरी महिला खिलाड़ी हैं।
“Follow your heart, and don’t be subservient to anyone. Shut out the world, and only listen to your heart to fulfill your dreams।” “इन्होंने अपने Quote के जरिए कहा है कि अपने सपनों को पूरा करने के लिए सिर्फ अपने दिल की सुनो, दुनिया की नहीं। वो करो जो तुम्हारा दिल करे, किसी के अधीन होने की कोई जरूरत नहीं है।”
International Women’s Day: Palak Kohli- Para-Badminton Player
Palak Kohli भारतीय महिला पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी हैं। यह अकेली ऐसी भारतीय महिला खिलाड़ी हैं जिन्होंने Tokyo Para-Olympics 2021 में Single और Women’s Double मैच में क्वालिफाई किया है।
“Many said sports aren’t my cup of tea, but I decided to prove myself in sports and show everybody that I am incredible and there is no field where the disabled child is less than anybody।” इन लाइनों का मतलब है, ” बहुत से लोगों ने मुझे कहा कि खेलना मेरे लिए संभव नहीं है। लेकिन मैं लोगों को साबित करना चाहती थी कि मैं अद्भुत हूं। ऐसा कोई फिल्ड नही है जहां दिव्यांग लोग आम लोगों के बराबर नहीं हैं।”
International Women’s Day: Saina Nehwal- Badminton Player
Saina Nehwal को बैडमिंटन के लिए जाना जाता है। इन्होंने कहा है, “My philosophy is to not be scared of anyone. If I play well, great; if I don’t, I learn from the match and move।” इसका मतलब है कि, ” मेरी Philosophy यह है कि किसी से डरने की जरूरत नहीं है। अगर मैनें अच्छा खेला तो ये बहुच अच्छी बात है लेकिन अगर मैंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है तो उस खेल से मैं कुछ सीख लेकर ही जाऊंगी।”
International Women’s Day: P.T Usha- Field Athlete
P.T Usha देश की रिटायर्ड महिला एथलीट हैं। इनको देश में “Queen Of Indian Track And Field” भी कहा जाता है। इन्होंने अपने फैंस के लिए कहा है, “Happiness is nothing but satisfaction – satisfaction through work, thoughts and accomplishing our mission।” इसका मतलब है कि खुशी सब कुछ नहीं होती बल्कि संतुष्टि सब कुछ होती है। अपने काम, विचार और मिशन को पूरा करके जो संतुष्टि मिलती है वहीं सब कुछ होती है।
International Women’s Day: Heena Sidhu- Sport Shooter
यह भारतीय महिला शूटर हैं। 2014 में इन्हें International Shooting Sport Federation द्वारा विश्व की नंबर-1 शूटर का खिताब दिया गया है। इन्होंने कहा है, “It’s okay to feel sad but you will keep feeling sad unless you sit down and make a plan. A plan gives you hope. This hope charges me to start working. And slowly, I know when work starts happening and I feel nice, it will help me the next day.”
इसका मतलब है कि किसी चीज को लेकर निराश होना स्वभाविक है लेकिन उस बात को लेकर बैठे रहना सही नहीं है। हमें नए प्लान बनाने चाहिए क्योंकि इससे हमें नई उम्मीदें मिलती हैं। जब हम प्लान के अनुसार कुछ करते हैं तो हमें पॉजिटिव महसूस होता है और इससे मैं अपने अगले दिन के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाती हूं।”
International Women’s Day: Dipa Karmakar- Artistic Gymnast
Dipa Karmakar देश की जिम्नास्ट खिलाड़ी हैं। इन्होंने 2014 के Common Wealth Games में Bronze Medal जीत कर देश की पहली महिला जिम्नास्ट में अपना नाम दर्ज करा लिया है। इन्होंने कहा है, “If you want to achieve something in life, you have to take risks.” इसका मतलब है कि अगर आप अपनी जिंदगी में कुछ हासिल करना चाहते हैं तो जोखिम तो उठाना ही पड़ेगा।
संबंधित खबरें: