IGNOU PhD 2021: Indira Gandhi National Open University ने जुलाई 2021 सत्र की PhD प्रवेश परीक्षा की आवेदन तिथि को एक बार फिर से बढ़ा दिया है। National Testing Agency (NTA) ने PhD प्रवेश परीक्षा की अंतिम तारीख अब 14 जनवरी, 2022 कर दी है। पहले PhD प्रवेश परीक्षा के आवेदन की अंतिम तारीख 22 दिसंबर, 2021 थी जो कि 30 दिसंबर, 2021 की गई थी। अब आवेदन करने के लिए 14 जनवरी, 2022 तक छात्र इसकी आधिकारिक वेबसाइट ignou.nta.ac.in पर अप्लाई कर सकते हैं।
इन विषयों में कर सकते हैं PhD प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन
इग्नू में Anthropology, Political Science, Chemistry, Geology, Life Sciences, Mathematics, Commerce, Management, Education, Women’s Studies, Inter Disciplinary and Translation Disciplinary Studies, Environmental Science, Tourism Studies, Computer Science, Law, Nursing, Translation Studies, Vocational Education and Training, English, Sanskrit, Urdu, Hindi, Child Development में PhD करने के लिए प्रवेश परीक्षा का आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने की प्रक्रिया
चरण 1: सबसे पहले इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.nta.ac.in पर जाएं।
चरण 2: होम पेज पर “IGNOU PhD Registration” पर क्लिक करें।
चरण 3: आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
चरण 4: अब अपना फॉर्म जमा करके उसकी Photocopy निकाल लें।
IGNOU PhD प्रवेश परीक्षा की मुख्य तारीखें
Event | Date |
Starting Date Of Registration | 5 December 2021 |
Last Date For Registration | 14 January, 2022 |
Last Date of Fee Submission | 15 January, 2022 |
Starting Date Window Open For Correction | 16 January 2022 |
Last Date Window Open For Correction | 18 January, 2022 |
Exam Date | To Be Announced |
यह भी पढ़ें:
इग्नू ने शुरू किया IGNOU BCA and MCA Program, ऐसे करें आवेदन
IGNOU ने फिर बढ़ाई TEE परियोजना कार्य को जमा करने की तारीख, 15 जनवरी तक कर सकते हैं Submit