HPU Recruitment 2022: Himachal Pradesh University में Group B,C और D के पदों पर वैकेंसी निकली है। इसमें कुल 274 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वो HPU की अधिकारिक वेबसाइट recruitment.hpushimla.in या hpuniv.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 7 जनवरी, 2022 से शुरू हो चुके हैं और इसकी आखिरी तारीख 29 जनवरी, 2022 है।
HPU Recruitment 2022 Eligibility Criteria
Educational Qualification
Group D के Welder और Mess Helper पद के लिए उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल या संस्थान से आठवीं पास की होनी चाहिए। Group C वालों के लिए दसवीं की परीक्षा पास होनी चाहिए। अन्य पदों के लिए Bachelor Degree, Diploma या Master Degree होना अनिवार्य है।

Age Limit
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 49 वर्ष होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्ग (ST, SC, PWD, Physically Disabled) उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

HPU Recruitment 2022 Application Fees
HPU में आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में किया जाएगा। अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को Group-B पदों के लिए 2,000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा और Group-C और Group-D के लिए 1200 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।
वहीं आरक्षित वर्ग को Group-B के पदों के लिए 1000 रुपये और Group-C और Group-D के लिए 600 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। हिमाचल प्रदेश के Ex-Serviceman को कोई भी शुल्क नहीं देना होगा।
HPU Recruitment 2022 Vacancy
Security के लिए 28 पद, Junior Officer Assistant के लिए 41 पद, Clerk के लिए 54 पद, Junior Engineer के लिए 10 पद, Peon के लिए 92 पद, Gardener के लिए 07 पद, Driver के लिए 05 पद, Assistant Librarian के लिए 05 पद और Law Officer, Data Entry Operator के लिए 03 पदों पर वैकेंसी निकली है।
यह भी पढ़ें:
UPPSC Recruitment: 20 फरवरी तक करें अप्लाई, यहां देखें आवेदन प्रक्रिया