GBSHSE SSC Term 1 Result 2021: Goa Board ने कक्षा 10वीं के Term 1 Exam के नतीजे जारी कर दिए हैं। Goa Board Of Secondary And Higher Secondary Education (GBSHSE) SSC Result 2021-22 गोवा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.gbshse.info पर जारी कर दिया गया है। GBSHSE SSC Term 1 Exam का आयोजन 1 दिसंबर, 2021 से 12 जनवरी, 2022 तक आयोजित की गई थी।

Goa Board Of Secondary And Higher Secondary Education (GBSHSE) की तरफ से एक अधिसूचना जारी की गई है जिसके अनुसार, ” SSC First Term Exam के अंक स्कूलों के Login से डाउनलोड किए जाएंगे।” यानी Goa SSC Term 1 Result 2021 आधिकारिक तौर पर तो घोषित कर दिया गया है, लेकिन इसे केवल स्कूल प्रशासकों द्वारा ही School Login Credentials से चेक कर सकते हैं।

ऐसे चेक करें GBSHSE SSC Term 1 Result 2021
- चरण 1. सबसे पहले GBSHSE की आधिकारिक वेबसाइट gbshse.info पर जाएं।
- चरण 2. होमपेज पर “Result 2021” सेक्शन पर क्लिक करें।
- चरण 3. अब एक नए पेज पर “Goa Board Of Secondary And Higher Secondary Education” के नीचे दिए गए “Result Link” पर क्लिक करें।
- चरण 4. इसके बाद एक दूसरा पेज खुलेगा।
- चरण 5. यहां “SSC Result 2021” लिंक पर क्लिक करें।
- चरण 6. इसके बाद Seat Number, School Index, Date Of Birth, Students Name और Captcha दर्ज कर रिजल्ट पर क्लिक करें।
- चरण 7. अब आपका GBSHSE SSC Term 1 Result 2021 आपके स्क्रीन पर खुल जाएगा।
- चरण 8. अंत में GBSHSE SSC Term 1 Result 2021 को चेक करें और इसे डाउनलोड कर लें।

संबंधित खबरें:
HPBOSE Term 1 Result जल्द होगा जारी, Re-Checking की मिलेगी सुविधा
JKBOSE Kashmir Division का परिणाम जारी, यहां क्लिक कर के देखें अपना रिजल्ट