Education News: हिंदी माध्यम से पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है।हिंदी भाषी छात्रों का डॉक्टर बनने का सपना जल्द ही पूरा होने जा रहा है। मध्य प्रदेश सरकार के शिक्षा विभाग ने एक अहम फैसला लिया है।यहां हिंदी भाषा पढ़ाई का वैकल्पिक माध्यम बनने जा रही है। इसी वर्ष सितंबर से शुरू होने वाले नए एकेडेमिक सत्र से ये कवायद लागू होने की संभावना है। एमबीबीएस की हिंदी माध्यम से पढ़ाई करवाने वाला देश का पहला राज्य मध्य प्रदेश बनेगा।
राज्य के चिकित्सा शिक्षा विभाग के अनुसार नए एकेडेमिक सेशन में निजी और सरकारी चिकित्सा महाविद्यालयों के एमबीबीएस फर्स्ट ईयर के कुल 4 हजार छात्रों को अंग्रेजी के साथ हिंदी में भी पढ़ाई करने का विकल्प मिलेगा।
Education News: हिंदी भाषी छात्रों की संख्या अधिक
राज्य के चिकित्सा शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एमबीबीएस में प्रतिवर्ष दाखिला लेने वाले ज्यादातर छात्र हिंदी भाषी होते हैं। इनकी तादाद करीब 60 से 70 प्रतिशत के बीच है। ऐसे में इस कदम से इन छात्रों को काफी राहत मिलेगी।
Education News: किताबें तैयार होने का काम लगभग पूरा
चिकित्सा शिक्षा विभाग के अनुसार एमबीबीएस प्रथम वर्ष के लिए अंग्रेजी के 3 बड़े लेखकों की पहले से लागू किताबों का हिंदी अनुवाद करने का काम लगभग पूरा हो चुका है।आगामी नए सत्र से छात्रों को नई किताबें उपलब्ध करवाई जाएंगी।
संबंधित खबरें