ECL Recruitment 2022: Coal India Limited की कंपनी Eastern Coalfields Limited ने माइनिंग सरदार के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती प्रक्रिया के द्वारा कुल 313 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ECL की आधिकारिक वेबसाइट easterncoal.gov.in के माध्यम से 10 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 20 फरवरी से शुरू हो चुकी है।

ECL Recruitment 2022 Educational Qualification
इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने 12वीं पास की होनी चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार के पास DGMS Mining-Ship Certificate, Gas Testing Certificate और First AID Certificate होना चाहिए। उम्मीदवार के पास Mining Engineering में मान्यता प्राप्त डिप्लोमा या डिग्री भी होना चाहिए।

ECL Recruitment 2022 Age Limit
माइनिंग सरदार के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

ECL Recruitment 2022 Application Fees
माइनिंग सरदार के पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित किए गए शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

ECL Recruitment 2022 में कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवार ECL की आधिकारिक वेबसाइट easterncoal.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर दिए गए “Recruitment” टैब पर क्लिक करें।
- यहां आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
- अब आवेदन पत्र में मांगी गई जानकारियां दर्ज करें।
- इसके बाद मांगे गए दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
- अब आपने आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- एक बार अपने फॉर्म को Verify करें और फिर “Submit” पर क्लिक कर दें।
- अंत में अपने फॉर्म को डाउनलोड करें और आगे के लिए इसका Print Out निकलवा लें।
संबंधित खबरें:
- RBI Recruitment 2022: Assistant के पदों पर निकली 950 भर्तियां, 8 मार्च है आवेदन की आखिरी तारीख
- APPSC Teacher Recruitment: शिक्षक के 77 पदों पर निकली भर्तियां, यहां जानें Eligibility Criteria