Delhi Nursery Admission 2022 की पहली सूची 4 जनवरी को होगी जारी, तैयार कर के रखें ये Documents

0
341
Delhi Nursery Admission 2022-23
Delhi Nursery Admission 2022-23

Delhi Nursery Admission 2022: दिल्ली नर्सरी एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। यह प्रक्रिया 15 दिसंबर, 2021 को शुरू की गई थी। यह प्रक्रिया 7 जनवरी, 2022 तक चलनी थी लेकिन, कोरोना के कारण इसकी तारीख बढ़ाकर 21 जनवरी, 2022 कर दी गई थी। अब स्कूलों ने पहली सूची जारी करने का फैसला लिया है जिसे कई मानकों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। जिन छात्रों का एक समान अंक मिले है उनके लिए लकी ड्रॉ निकाला जाएगा। ये लकी ड्रॉ ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी।

WhatsApp Image 2021 12 15 at 12.

Delhi Nursery Admission 2022 के समय जरूरी हैं ये दस्तावेज

Delhi Nursery Admission 2022: दाखिले की लिस्ट जारी होने के बाद सभी अभिभावक वेबसाइट edudel.nic.in पर जाकर लिस्ट में अपने बच्चे का नाम चेक कर सकते हैं। जिन बच्चों का इस सूची में नाम होगा उनके अभिभावकों को कुछ जरूरी दस्तावेज के साथ स्कूलों में पहुंचना होगा।

adhaar

ये डॉक्यूमेंट्स दाखिले के वक्त जरूरी

  • बच्चे और माता/पिता/अभिभावक का पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo Of Child, Parents/Guardian)
  • परिवार की तस्वीर- माता, पिता और बच्चा (Family Photo Of Parents And Child)
  • निवास प्रमाण पत्र (Address Proof)
  • बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate Of Child)
  • बच्चे का आधार कार्ड (Aadhaar Card Of Child)
'Aadhaar' introduced 9 orphaned children to their parents In Bihar

छात्रों की उम्र की गणना

Delhi Nursery Admission 2022: दिल्ली नर्सरी स्कूलों में दाखिले के लिए जारी नोटिफिकेशन के अनुसार छात्रों के उम्र की गणना 31 मार्च, 2022 के अनुसार रखी जाएगी। Pre- School (Nursery) के छात्रओं की आयु 3 साल, Pre- Primary (Nursery) के छात्रों की आयु 4 साल और First Standard के छात्रों की आयु 5 साल निर्धारित की गई है।

Delhi Nursery Admission 2022 Important Dates

EventDates
Release Of First Admission List4 February, 2022
Release Of Second Admission List21 February, 2022
Release Of Third Admission List (If Necessary)15 March, 2022
Last Date Of Admission31 March, 2022

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here