CISF Fireman Constable Recruitment: Central Industrial Security Force (CISF) में कई पदों पर आवेदन निकाले गए हैं। इस भर्ती के माध्यम से Fireman Constable के 1,149 रिक्त पदों भर्ती की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार आज से यानी 29 जनवरी, 2022 को आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.in पर जाकर 4 मार्च, 2022 तक ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।
CISF Fireman Constable Recruitment Eligibility Criteria
Educational Qualification
इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से Science Stream के साथ 12वीं पास की होनी चाहिए।
Age Limit
रिक्त पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष होनी चाहिए।
CISF Fireman Constable Recruitment Selection Process
इस भर्ती में आवेदकों का चयन तीन चरणों के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए उम्मीदवार को Physical Eligibility Test (PET), Physical Strength Test (PST) और Document Verification के तहत Written और Medical Test के लिए बुलाया जाएगा। उम्मीदवारों की ऊंचाई 170 सेमी और छाती 80-85 सेमी होनी चाहिए।
CISF Fireman Constable Recruitment में कैसे करें आवेदन?
चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार CISF की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.in पर जाएं।
चरण 2: होमपेज पर “Login” पर क्लिक करें।
चरण 3. अब “New Registration” पर क्लिक करें।
चरण 4: इसके बाद आपका फॉर्म भरें।
चरण 5: अब मांगे गए सभी दस्तावेजों की Scan Copy अपलोड करें।
चरण 6: इन सब के बाद एक बार अपना फॉर्म Verify कर लें।
चरण 7: अंत में अपने फार्म को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका Print Out निकाल लें।
CISF Fireman Constable Recruitment Important Dates
- CISF Fireman Constable Registration Starting Date– 29 January, 2022
- CISF Fireman Constable Registration Last Date– 04 March, 2022
यह भी पढ़ें:
NHM UP 2022 Recruitment के तहत निकली 2 हजार से अधिक भर्तियां, यहां देखें Selection Process
UP Police Recruitment 2022 में निकली भर्तियां, आज से करें आवेदन