CCS University (Chaudhary Charan Singh University) ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 का Academic Calender अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। Academic Calender के अनुसार नए सत्र की प्रवेश प्रक्रिया मार्च 2022 से शुरू की जाएगी।
तय की गई सभी तारीखें
Academic Calender के अनुसार 20 जनवरी, 2022 तक सभी कॉलेजों में Exam Schedule भेजने का निर्णय लिया है। Odd Semester की परीक्षा के लिए 30 जनवरी, 2022 और Annual Program की परीक्षा के लिए 20 फरवरी, 2022 तय की गई है। 15 मई, 2022 तक सभी कॉलेजों में Practical Exam देने वाले छात्रों का नाम भी सभी कॉलेजों को भेज दिया जाएगा और यह practical Exams 30 जून, 2022 से शुरू होंगे। Second Semester के लिए Examination Form अप्रैल से मई 2022 के बीच भरे जाएंगे। Final Exam के Results 31 मई, 2022 तक घोषित कर दिए जाएंगे। 31 जुलाई, 2022 तक Semester Exam के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।
प्रवेश प्रक्रिया के लिए Online Registration 20 मार्च, 2022 से शुरू होंगे और Direct Admission के लिए Registration Process 12th और Graduation की परीक्षा का परिणाम घोषित करने के तुरंत बाद ही यानि 10 जून, 2022 से शुरू हो जाएंगी। अन्य सभी विषयों की कक्षाएं चलेंगी क्योंकि CCS University और सभी कालेजों को 180 दिन की Classes पूरी करनी होगी। यदि 180 से कम दिन होते हैं तो Extra Classes के द्वारा Course को पूरा करने का आदेश है।
CCS University की परीक्षाएं भी की गई स्थगित
CCS University के Medical Colleges के MBBS की परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया है। 13 जनवरी, 2022 से 28 जनवरी, 2022 तक होने वाले MBBS के First, Second, Third और Forth Year की सभी परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला लिया गया है। यह परीक्षाएं अगले निर्णय तक टाली गई है।
यह भी पढ़ें:
REET 2021 प्रमाण पत्र का इंतजार खत्म, सभी जिला केंद्रों तक पहुंचा प्रमाण पत्र
UPTET 2021 को लेकर CM Yogi ने जारी किए निर्देश, निर्धारित समय पर होगी परीक्षा