CBSE Exam 2021: CBSE, कल 16 दिसंबर, 2021 को कक्षा 12वीं की परीक्षा आयोजित करेगा तथा CBSE परीक्षा प्रारूप के अनुसार, परीक्षा 90 मिनट तक चलेगी और 80 अंकों की होगी। CBSE कक्षा 12वीं की परीक्षा 3 दिसम्बर से शुरू हुई है जो कि 22 दिसम्बर तक चलेगी।
CBSE Exam 2021 की Hindi Elective और Hindi Core परीक्षा की Marking Scheme
- Hindi Elective की कक्षा 12वी की परीक्षा के पेपर को दो भागों में विभाजित किया जाएगा।
- भाग 1 में 1 से 6 तक के प्रश्न होंगे और जिसके कुल 40 अंक होंगे।
- भाग 2 में 7 से 14 तक के प्रश्न होंगे और इसके कुल अंक 40 होंगे।
CBSE Exam 2021 की Guidelines

- OMR Sheet पर अपने Option को चिन्हित करने के लिए छात्र केवल काले या नीले बॉलपॉइंट पेन का उपयोग कर सकते हैं।
- परीक्षा में पेंसिल के उपयोग की अनुमति नहीं है, CBSE के अनुसार, इसे गिना नहीं जाएगा।
- परीक्षा हॉल में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं है।
- OMR Sheet में आवश्यक विवरण, जैसे छात्र का नाम, विषय का नाम, कोड, परीक्षा केंद्र भरना अनिवार्य है।
- छात्रों को सही उत्तरों के घेरे को केवल एक बार चिन्हित करना होगा, इसे बदला नहीं जा सकता।
- उम्मीदवार परीक्षा कोड और परीक्षा केंद्र कोड जैसी जानकारी की जांच के लिए Term1 एडमिट कार्ड की मदद ले सकते हैं।
CBSE से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी

कक्षा 12वीं के Hindi के Sample Paper आप देखना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
कक्षा 12वीं के Hindi के Syllabus आप यहां देख सकते हैं।
कक्षा 12वीं के Hindi के Previous Year Question Paper देखने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें:
Delhi Nursery Admission 2022: दिल्ली के स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, जल्द करें आवेदन