Central Secondary Education Board (CBSE) ने अब तक CBSE 10th-12th Exam 2022 Term 1 परिणाम जारी नहीं किया है। अनुमान लगाया जा सकता है की कल CBSE के आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट जारी किया जा सकता है। हालांकि, इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। परिणाम जारी होने के बाद छात्र CBSE की आधिकारिक वेवबसाइट cbse.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इससे पहले 15 जनवरी,2022 को CBSE 10th-12th Exam 2022 Term 1 का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाना था। CBSE 10th-12th Exam 2022 Term 1 Result किसी का पास ,फेल या कम्पार्टमेंट रिजल्ट जारी नहीं होगा बल्कि सिर्फ Subject Wise नंबर जारी किए जाएंगे।

ऐसे चेक करें CBSE 10th-12th Exam 2022 Term 1 Result
चरण 1: सबसे पहले CBSE की आधिकारिक वेबसाइ cbse.gov.in पर जाएं।
चरण 2: अब “CBSE 10th Term 1 Result 2022” या “CBSE 10th Term Result 2022” के लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: इसके बाद एक नया पेज खुलेगा।
चरण 4: अब अपना Roll Number और Date Of Birth दर्ज करें और Details जमा करें।
चरण 5: इसके बाद सबमिट करें, अब आपका कक्षा 10 और 12 के परिणाम आपके सामने होगा।
चरण 6: अंत में छात्र अपना परिणाम डाउनलोड पर लें और भविष्य के इसका एक Print Out निकलवा लें।
जो छात्र इस बार CBSE 10th-12th Exam 2022 Term 1 में शामिल हुए हैं वो अपना रिजल्ट कई तरह से देख सकते हैं।

DigiLocker के माध्यम से
पिछले वर्षों की तरह, इस बार भी CBSE 10th-12th Exam 2022 Term 1 का परिणाम लिंक DigiLocker App और DigiLocker की वेबसाइट digilocker.gov.in पर उपलब्ध कराया जा सकता है।छात्र परिणाम अने से पहले इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं और अपने अप को रजिस्टर भी कर लें ताकि रिजल्ट जारी होने के बाद आसानी से चेक कर सकें। बोर्ड इस पर छात्र की Marksheet, Certificate और Migration Certificate जारी करता है।
NIC की आधिकारिक वेबसाइट पर
छात्र NIC (National Information Center) की आधिकारिक वेबसाइट results.gov.in पर जाकर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं। NIC भारत में बोर्ड परीक्षा परिणामों के लिए One Step Destination की तरह काम करता है। रिजल्ट जारी होने के बाद, हैवी ट्रैफिक की वजह से CBSE की वेबसाइट धीमी हो जाती है तो छात्र यहां से अपना Score Board डाउनलोड कर सकते हैं।
IVRS, SMS के माध्यम से
छात्र अपने Registered Mobile Number से SMS भेज कर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट IVRS और SMS के माध्यम से भी आसानी से चेक किए जा सकते हैं।
UMANG App के माध्यम से
छात्र UMANG App के माध्यम से भी अपना बोर्ड रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस ऐप को Ministry Of Electronics And Inforamtion Technology (MeitY) और National E-Governance Division (NeGD) ने बनाया है। इसे Google PlayStore (Android) या iOS से डाउनलोड कर सकते हैं।
CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर
CBSE Board Exam का Result चेक करने के लिए छात्र Cbseresults.nic.in पर भी जा सकते हैं। किसी अन्य वेबसाइट या ऐप से अपने रिजल्ट चेक करने के बाद छात्र एक बार मुख्य वेबसाइट पर इसे Cross-Check कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
CBSE 2022: Board के छात्रों के लिए जारी किए गए Sample Paper, यहां देखें डाउनलोड करने की Process
Supreme Court से CBSE,CISCE छात्रों को झटका, Term 1 Board Exam अब ऑफलाइन ही होंगे