BSEB Class 10th Compartment Exam 2022: BSEB कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा के कंपार्टमोंट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख नजदीक है। पहले रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 6 अप्रैल थी जिसे बढ़ाकर 9 अप्रैल किया गया था। जिन छात्रों ने अब तक कपार्टमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वे आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाकर अब भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

BSEB Class 10th Compartment Exam 2022: BSEB ने ट्वीट कर दी जानकारी
BSEB Class 10th Compartment Exam 2022: BSEB ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है कि कक्षा 10वीं के छात्र 9 अप्रैल तक कंपार्टमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। साथ ही ट्वीट में हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है।
BSEB Class 10th Compartment Exam 2022 के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाएं।
- होमपेज पर “BSEB Class 10 Compartment Exam 2022” के लिंक पर क्लिक करें।
- यहां अपना Login Credentials जैसे रोल नंबर और जन्म तिथि आदि दर्ज कर के लॉगिन करें।
- अब फॉर्म में मांगी जा रही सभी जानकारियां दर्ज करें।
- एक बार फॉर्म को चेक कर के सबमिट कर दें।
- अंत में अपने BSEB Class 10th Compartment Exam 2022 फॉर्म को डाउनलोड करें और जरूरत के अनुसार इसका प्रिंटआउट निकलवा लें।

79.88 प्रतिशत छात्र हुए पास
Bihar Board Matric Exam 2022 में 16,48,894 परीक्षार्थी ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इन परीक्षार्थियों में 8,42,189 छात्र और 8,06,705 छात्राएं शामिल थीं। बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं में 79.88 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। रिजल्ट जारी होने के बाद 4,326 छात्रों को कंपार्टमेंट श्रेणी में रखा गया है। इसमें 2,107 छात्र और 1,219 छात्राएं शामिल हैं।
संबंधित खबरे: