BSEB 10th Class Exam: Bihar Board Of Secondary Education (BSEB) के 10वीं की परीक्षा आज यानी 17 फरवरी से शुरू हो चुकी है। 10वीं के Exam Schedule के अनुसार कक्षा 10वीं की परीक्षा 24 फरवरी तक चलेगी। कोरोना के कारण सभी राज्यों के बोर्ड परीक्षा के आयोजन में देरी हो रही है।
16 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने कराया पंजीकरण
BSEB 10th Class Exam: कोविड को ध्यान में रखते हुए परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा। इस साल बिहार बोर्ड के 10वीं की परीक्षा के लिए करीब 16.50 लाख विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें लगभग 8.06 लाख छात्राएं और लगभग 8.45 लाख छात्र हैं।

BSEB 10th Class Exam: परीक्षा में नकल रोकने के लिए अपनाया गया नया नियम
BSEB 10th Class Exam: परीक्षा में नकल को रोकने के लिए इस साल एक नए नियम को अपनाया गया है। जैसे की परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी तो दोनों ही पालियों में आंसर शीट का कलर अलग होगा। पहली पाली में शीट का कलर पिंक होगा और दूसरी पाली में मैजेंटा कलर की शीट दी जाएगी।

कड़ी निगरानी में कराई जाएगी परीक्षा
BSEB 10th Class Exam: परीक्षा के सफल और पारदर्शिता के लिए सभी जिलों के अधिकारियों के साथ-साथ सभी पुलिस अधिक्षकों को सख्ती बरकरार रखने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं। साथ ही यह भी कहा गया है कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्र में 200 मीटर की दूरी पर धारा 144 लागू कर दी जाए।
सभी छात्रों को भी यह सूचना दी गई है कि परीक्षा के लिए बनाए गए सभी दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है। यदि कोई छात्र इनका उल्लंघन करता है तो उसे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचने से पहले सभी नियमों को ध्यानपूर्वक पढ़ लें।
संबंधित खबरें:
Bihar Board Admit Card 2022: बिहार बोर्ड का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
BSEB ने की Bihar Board Exam 2022 की घोषणा, देखें 10वीं और 12वीं की Date Sheet