Bihar DElEd Admission 2022: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 28 मार्च सोमवार से बिहार D.El.Ed (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। बता दें कि रजिस्ट्रेशन फॉर्म बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। D.El.Ed पंजीकरण अवधि 8 अप्रैल को समाप्त होगी। उम्मीदवार 10 अप्रैल, 2022 तक विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
Bihar DElEd Admission 2022: रजिस्ट्रेशन शुल्क क्या है?
बता दें कि बिहार D.El.Ed के लिए पंजीकरण करने के लिए उम्मीदवारों को 400 रुपये खर्च करने होंगे। स्कूल पंजीकरण प्रक्रिया को ऑनलाइन पूरा करेंगे। वहीं छात्रों को अपने व्यक्तिगत स्कूलों के प्रशासकों के माध्यम से आवेदन करना होगा।
कैसे करें आवेदन?
बिहारबोर्ड ऑनलाइन डॉट कॉम बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट है। वहां वीजिट करें, फिर होमपेज पर ‘रजिस्ट्रेशन’ विकल्प पर क्लिक करें। आपके मोबाइल फोन, या लैपटॉप आदि के स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा। इसमें ‘प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा के अंतर्गत पंजीकरण प्रपत्र देखें। फिर निचे डाउनलोड ऑपशन पर क्लिक करें।
- आवेदन करने के लिए वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड करें।
- पंजीकरण फॉर्म की एक प्रति बनाएं।
- सभी आवश्यक जानकारी भरें।
- पंजीकरण राशि के साथ उपयुक्त स्कूल में जमा करें।
Bihar DElEd Admission 2022: सहायता के लिए संपर्क सूत्र
बता दें कि यदि पंजीकरण कार्ड में कोई समस्या है, तो उन्हें 11 से 13 अप्रैल के बीच बोर्ड की वेबसाइट पर ठीक किया जा सकता है। ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया या शुल्क भुगतान में सहायता के लिए, कृपया स्कूल बोर्ड से 0612-2232074, 2232257, या 2232239 पर संपर्क करें।
संबंधित खबरें…