BHU RET 2022 Registration: Banaras Hindu University ने BHU RET 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार PhD, M.phl में एडमिशन लेना चाहते हैं, वो BHU की आधिकारिक वेबसाइट bhuonline.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। BHU RET 2022 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 15 फरवरी, 2022 है।
BHU RET 2022 Eligibility Criteria
BHU ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर RET Exam का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने अलग-अलग विषयों में Master Degree हासिल की होनी चाहिए। जिन भी उम्मीदवारों के पास Master Degree होगी वे 2021-22 सत्र में PhD या M.Phl या Integrated M.Phl, PhD 2021-22 Program Course में एडमिशन के लिए यह प्रवेश परीक्षा दे सकते हैं। साथ ही, जो उम्मीदवार National Eligibility Test (NET) रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, वे अपनी Eligibility के अनुसार रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
BHU RET 2022 का Schedule
Banaras Hindu University के नोटिफिकेशन के अनुसार BHU RET 2022 की परीक्षा का आयोजन 16 मार्च, 2022 को किया जाएगा। परीक्षा के लिए Admit Card परीक्षा से एक सप्ताह पहले यानी 9 मार्च, 2022 को वेबसाइट पर जारी किया जा सकता है। परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जा चुकी है, उम्मीदवार वहां जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
BHU RET 2022 में ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार BHU की आधिकारिक वेबसाइट bhuonline.in पर जाएं।
चरण 2: होम पेज पर “Application Process Under RET-2021-22 Has Started. Click Here For Details” पर क्लिक करें।
चरण 3: अब एक नया पेज खुल जाएगा, यहां पर उम्मीदवार अपना कोर्स चुनें।
चरण 4: इसके बाद अपनी सभी जरूरी जानराकियां दर्ज कर के Login करें।
चरण 5: अब अपना Application Form भरें और Application Fees जमा करें।
चरण 6: इसके बाद अपना फॉर्म Verify कर के “Submit” पर क्लिक करें।
चरण 7: अंत में अपने फॉर्म को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका Print Out रख लें।
यह भी पढ़ें:
Banaras Hindu University: 2022 सत्र में जोड़ा गया नया कोर्स, यहां जानें डिटेल
JNU MBA 2022: जेएनयू में MBAका दाखिला शुरू, यहां जानें Eligibility Criteria