Bank Of Baroda ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर Wealth Manager, Agriculture Marketing Officer समेत कई पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार BOB की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 जनवरी, 2022 है।
Bank Of Baroda में निकली वैकेंसी के लिए Eligibility Criteria
Educational Qualification
Agriculture Marketing Officer के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से Agriculture /Gardening/Animal Husbandry/Dairy Science/Fishing Science/Fish Husbandry आदि में 4 साल की Graduation होनी चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार के पास 2 साल का Post Graduation Degree/Diploma और 3 साल का अनुभव होना चाहिए।
Age Limit
Head-Wealth Strategist (निवेश और बीमा) – 31 से 50 वर्ष
Wealth Strategist (निवेश और बीमा) – 24 से 45 वर्ष
Portfolio Research Analyst – 22 से 35 वर्ष
NRI Wealth Product Manager – 26 से 40 वर्ष
Group Sales Head (वर्चुअल आरएम सेंटर) – 31 से 45 वर्ष
Private Banker – रेडियंस प्राइवेट – 33 से 50 वर्ष
Agriculture Marketing Officer – 25 से 40 वर्ष
आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी
Bank Of Baroda की वैकेंसी के लिए Application Fee
BOB में आवेदन करने के लिए अनारक्षित व OBC श्रेणी के उम्मीदवारों को 600 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। PwD, आरक्षित वर्ग व महिला उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा
Bank Of Baroda में निकली भर्तियां
Posts | Seats |
Agriculture Marketing Officer | 47 |
Product Manager | 1 |
Wealth Strategist | 28 |
Private Banker(Radiance Private) | 20 |
Portfolio Research Analyst | 2 |
Group Sales Head (Virtual RM Center) | 1 |
Bank Of Baroda में कैसे होगा चयन
उम्मीदवारों के पास एक Valid Personal Email ID और Contact Number होना आवश्यक है। बैंक Registerd Email ID पर Interview या चयन प्रक्रिया के लिए Call Letter भेज सकता है । यदि उम्मीदवार के पास Valid Personal Email ID नहीं है तो Online आवेदन करने से पहले अपनी नई Email ID बना लें।
Bank Of Baroda Application Form
Bank Of Baroda Notification For Wealth Manager
यह भी पढ़ें:
IBPS PO Exam 2021: जल्द जारी होगा Prelims परीक्षा का परिणाम, ऐसे करें डाउनलोड..
REET Exam 2022: Rajasthan में जल्द आयोजित होगी परीक्षा, CM Gehlot ने ट्वीट कर दी जानकारी