Agniveer Recruitment 2022: अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती के लिए जम्मू क्षेत्र में ‘अग्निवर’ भर्ती के रजिस्ट्रेशन आज शुक्रवार से शुरू हो गए हैं। जानकारी अनुसार “सेना अग्निवीर भर्ती रैली के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 05 अगस्त 2022 से शुरू हो रहा है और यह 03 सितंबर को बंद हो जाएगा।” इसलिए जो भी उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन दर्ज करवाना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Agniveer Recruitment 2022: इन आसान स्टेप्स के जरिए करें रजिस्ट्रेशन
नंबर 1- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाईट joinindianarmy.nic.in पर जाएं।
नंबर 2- होम पेज पर आपको Agniveer लिखा हुआ दिखाई देगा।
नंबर 3- इसके बाद आप Agniveer सेक्शन पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन लिखे हुए लिंक को ओपन करें।
नंबर 4- जो बी डिटेल्स आपसे मांगी गई है वह सब्मिट करें।
नंबर 5- रजिस्ट्रेशन के बाद जो भी आपको डिटेल्स प्राप्त होंगी उसकी सहायता से आप आगे लॉगिन कर सकेंगे
07 अक्टूबर से इन जिलों में भर्ती के लिए रैली आयोजित की जाएगी
उधमपुर, राजौरी, पुंछ, रियासी, रामबन, डोडा, किश्तवाड़, जम्मू, सांबा और कठुआ जिला। इसकी पूरी जानकारी आपको आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगी।

कितना होगा वेतन?
अग्निवीरों के वेतन की बात करें तो अग्निवीरों ( Agniveers) को भर्ती के पहले साल प्रति माह 30 हजार रुपए सैलरी दी जाएगी। वहीं, दूसरे साल अग्निवीरों की सैलरी बढ़कर 33 हजार और तीसरे साल 36.5 हजार हो जाएगी। चौथे साल अग्निवीरों को 40 हजार रुपये दी जाएगी। हालांकि, इनकी सैलरी से सेवानिधि पैकेज के लिए हर बार 30 प्रतिशत हिस्सा काटा जाएगा। जैसे – अगर पहले साल प्रति माह 30 हजार रुपए सैलरी दी जाती है, तो इसमें से 30 प्रतिशत यानी 9 हजार रुपए काट कर 21 हजार रुपए सैलरी अग्निवीरों को दी जाएगी। काटी गई 30 प्रतिशत सैलरी यानी 9 हजार रुपए अग्निवीर कॉर्प्स फंड में जमा किए जाएंगे और इतनी ही राशि इस फंड में सरकार भी डालेगी।
संबंधित खबरें:
- Agniveer Exam 2022: वायुसेना अग्निवीर भर्ती परीक्षा आज से शुरू, नियम सहित सभी डिटेल्स के लिए यहां पढ़ें
- Agniveer Recruitment: भारतीय सेना ने अग्निवीर के लिए नोटिफिकेशन किया जारी, जुलाई से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन