Share Market: कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को शेयर मार्केट में निवेशकों को थोड़ी राहत मिली। पिछले सप्ताह 55,662 के स्तर पर बंद हुआ सेंसेक्स आज 112 अंकों की बढ़त के साथ खुला। निफ्टी 68 अंक मजबूत हुआ। पिछले दो हफ्ते से जारी गिरावट के बाद घरेलू बाजार में अब थोड़ा सुधार देखने को मिल सकता है। रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के 19 वें दिन आज कारोबार में थोड़ा फर्क देखने को मिल रहा है।

सनफार्मा, बैंक के कुछ Share हुए कमजोर
बीएसई इंडेक्स में सोमवार को सनफार्मा, नेस्ले, मारुति, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, एचसीएल आदि के शेयर कमजोर दिखे। वहीं एचडीएफसी, विप्रो, आईसीआईसीआई, बजाज, अल्ट्राकेम, टाइटन, एक्सिस, टाटा स्टील के शेयरों में बढ़त देखने को मिली।

पेट्रोल और डीजल के दाम अभी हैं स्थिर
पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद भी घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर हैं। पेट्रोल और डीजल के रेट में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। आज हफ्ते के पहला दिन राहत भरा रहा। रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच ईंधन के दाम स्थिर बने हुए हैं। लगातार 104वें दिन रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है।
पेट्रोल और डीजल के दाम
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 95.45 86.71
नोएडा 95.49 87.01
गुरुग्राम 95.88 87.01
फरीदाबाद 96.02 87.41
मुंबई 109.96 94.13
कोलकाता 104.65 89.78
चेन्नई 101.38 91.42
पंजाब 95.4 84.2

सोना चमका, चांदी स्थिर
घरेलू सरार्फा बाजार में आज सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है। दिल्ली में 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव आज 52,810 रुपये पहुंच गया है। बीते दिनों के मुकाबले इसमें 10 रुपये का इजाफा हुआ है। वहीं 1 किलोग्राम चांदी का भाव आज 70,300 है, जोकि अपने पिछले भाव पर ही टिका है।
विस्तृत चुनाव परिणाम के लिए यहां क्लिक करें। ताजा खबरों के लिए हमारे साथ Facebook और Twitter पर जुड़ें।
संबंधित खबरें
- NSE Co Location Case: NSE के पूर्व ‘Group Operating Officer’ आनंद सुब्रहमण्यम की जमानत पर फैसला सुरक्षित
- Share Market: Vidhansabha Election Result का दिखा असर, BSE Sensex में 1200 अंकों की तेजी, NIFTY 300 अंक मजबूत