Share Market: कारोबार बुधवार को बिकवाली के साथ खुला। सुबह 9.19 बजे मार्केट खुलते ही सेंसेक्स 52,691.00 के स्तर पर खुला और 486 अंक नीचे चला गया। वहीं निफ्टी 16,483.55 के स्तर पर खुला और 150 अंक लुढ़क गया।ग्लोबल बाजारों से कमजोरी के संकेत देखने को मिल रहे हैं।यही वजह है कि घरेलू बाजारों में भी गिरावट देखने को मिली है।एशियन मार्केट में बिकवाली हावी है। निफ्टी में 150 अंकों की गिरावट है।ये इंडेक्स लाल निशान के साथ ट्रेड कर रहा है।
Share Market: ज्यादातर शेयर पहुंचे लाल निशान पर
बीएसई सेंसेक्स में आज ज्यादातर शेयर लाल निशान पर ब्लिंक कर रहे हैं। इनमें एचडीएफसी, एसबीआई, आईटीसी, रिलायंस, टाटास्टील, मारुति,आईसीआईसीआई आदि शामिल हैं। हालांकि सनफार्मा, ड्रैडी और भारती के शेयर्स में हल्की तेजी दिख रही है।
Share Market: सोना स्थिर, चांदी लुढ़की
सरार्फा कारोबार में आज सोना स्थिर है।राजधानी दिल्ली में बुधवार को 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 47,650 रुपये है। वहीं 1 किलोग्राम चांदी का भाव आज 60,000 रुपये है।इसके भाव में कल के मुकाबले 300 रुपये की गिरावट आई है।
संबंधित खबरें
- Share Market: कारोबार बंद होने से पहले सेंसेक्स ने मारी उछाल, BSE Sensex में 16 अंकों की मजबूती
- Share Market: बाजार में गिरावट का रूख, SENSEX 224.45 अंक नीचे, NIFTY 65.60 अंक लुढ़का