Share Market: कारोबार के अंतिम दिन शुक्रवार को मार्केट स्थिर चाल से कारोबार कर रहा है। बीएसई सेंसेक्स सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर 87 अंक गिर गया। निफ्टी 18,290.79 के स्तर पर खुलकर 8 अंक नीचे चला गया। एनटीपीसी, पावरग्रिड, एमएंडएम, कोटक, एसबीआई आदि के शेयर ठीकठाक कारोबार कर रहे हैं। सुबह 9.42 बजे तक कारोबार ने एक बार करवट ली और सेंसेक्स 41 अंक ऊपर चला गया। निफ्टी 23 अंक उछला।
Share Market: चांदी मजबूत, सोना स्थिर
सरार्फा कारोबार में आज सोना स्थिर बना हुआ है। प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव आज 47,650 रुपये है, ध्यान योग्य है कि कल भी इसका भाव यही था।
वहीं 1 किलोग्राम चांदी का भाव आज 67,600 रुपये पहुंच गया। कल इसका दाम 66,800 रुपये था। इसमें 800 रुपये का इजाफा हुआ है।
विस्तृत चुनाव परिणाम के लिए यहां क्लिक करें। ताजा खबरों के लिए हमारे साथ Facebook और Twitter पर जुड़ें।
संबंधित खबरें