Share Market: शेयर कारोबार में दिनभर उठापटक का माहैल रहा। गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 115 अंक कमजोर होकर बंद हुआ वहीं निफ्टी 39 अंक टूट गया। कारोबार में आज कुछ खास नहीं हुआ। शेयर मार्केट सुबह 40 अंक ऊपर उठा। कारोबार खुलते ही बीएसई सेंसेक्स में 40 अंकों की बढ़त और निफ्टी 15 अंक मजबूत हुआ। बीते बुधवार को बाजार में ठीकठाक कारोबार हुआ। बीएसई सेंसेक्स 740 अंक पर आकर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 193 अंकों की मजबूती पर बंद हुआ था।

इन Share का प्रदर्शन रहा ठीकठाक
बीएसई सेंसेक्स बोर्ड में आज एचडीएफसी, एक्सिस, पावरग्रिड, टीसीएस, इंडसइंड, कोटक, टाटा स्टील और टाइटन के शेयरों में 2 फीसदी का उछाल आया है। वहीं रिलायंस, विप्रो, पावरग्रिड, मारुति के शेयर खास नहीं कर सके।
विस्तृत चुनाव परिणाम के लिए यहां क्लिक करें। ताजा खबरों के लिए हमारे साथ Facebook और Twitter पर जुड़ें।
संबंधित खबरें
- Share Market: BSE Sensex 350 की मजबूती और Nifty 110 अंक की तेजी पर आकर बंद
- Share Market: BSE Sensex ने लगाई 221 अंकों की छलांग, Nifty 68 अंक मजबूत