Fuel Price: पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर, यहां जानिये आपके शहर में क्‍या है रेट ?

Fuel Price: पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार 40वें दिन भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। आज सुबह ही तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं।

0
192
Fuel Price: top news today
Fuel Price

Fuel Price:अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मंगलवार को कच्चे तेल की कीमत 116 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गई है। बावजूद इसके लोगों को राहत है।पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार 40वें दिन भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। आज सुबह ही तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं।कीमतें आज भी स्थिर हैं। हालांकि सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में 84.10 रुपये और डीजल 79.74 लीटर है।

Fuel Price
Fuel Price

Fuel Price: जानिये आपके शहर में क्या है पेट्रोल और डीजल का रेट?

शहरपेट्रोलडीजल
दिल्ली96.7289.62
मुंबई109.2795.84
चेन्नई102.6394.24
कोलकाता106.0392.76
नोएडा96.7989.96
लखनऊ96.5789.76
पटना107.2479.7

(नोट- कीमतें प्रति लीटर में दी गईं हैं)

संबंधित खबरें