Cryptocurrency Update: आज 29 मई के दिन की शुरूआत में क्रिप्टोकरेंसी बाजार में हल्की शुरुआती बढ़त देखने को मिली। वैश्विक क्रिप्टो मार्केट कैप पिछले दिन के मुकाबले 0.70 प्रतिशत से बढ़कर 1.20 ट्रिलियन डॉलर हो गया। दूसरी ओर, पिछले 24 घंटों में कुल क्रिप्टो बाजार की मात्रा 43.4035 प्रतिशत गिरकर 51.11 बिलियन डॉलर हो गई। DeFi 4,67 बिलियन डॉलर पर कारोबार कर रहा था, जो कुल 24 घंटे के दौरान क्रिप्टोकरेंसी माकेर्ट का 9.13 प्रतिशत था। सभी स्थिर सिक्कों की मात्रा की बात करें तो यह 43.51 बिलियन डॉलर थी, जो कि 24 घंटे के कुल क्रिप्टो मार्केट की मात्रा का 85.13 प्रतिशत है।

Cryptocurrency Update: क्रिप्टोकरेंसी की बाजार मात्रा में पिछले दिन के मुकाबले देखी गई कमी
बता दें कि बिटकॉइन 23 लाख रुपये से ऊपर कारोबार कर रहा था। CoinMarketCap के आंकड़ों के अनुसार, दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी की बाजार मात्रा पिछले दिन के मुकाबले 0.04 प्रतिशत से 45.94 प्रतिशत तक गिर गया है। कुल मिलाकर, क्रिप्टो बाजार ने मई में अब तक बाजार मूल्य में लगभग 500 बिलियन डॉलर का नुकसान किया है, 29% की गिरावट।

29 मई को शाम 4 बजकर 10 मिनट पर क्रिप्टोकरेंसी का अपडेट

संबंधित खबरें:
- Cryptocurrency Crash: क्रिप्टो बाजार में फिर आया भूचाल, Bitcoin हुआ धराशायी, यहां पढ़ें क्या है दूसरी करेंसियों का हाल
- Cryptocurrency Update: RBI गवर्नर Shaktikanta Das का क्रिप्टोकरेंसी पर बड़ा बयान, कहा- क्रिप्टोकरेंसी की कोई वेल्यू..