Cryptocurrency Prices Today: क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में एक बार फिर गिरावट दर्ज की गई है। इतना ही नहीं टॉप क्रिप्टों में आने वाली करेंसी बिटकॉइन का हाल तो सबसे बुरा देखा गया है। बिटकॉइन में एक फीसदी की गिरावट देखी गई है। बिटकॉइन को आज 22,151 पर कारोबार करते देखा गया था। Coinbase और Binance जैसे ग्लोबल एक्सचेंजों पर बिटकॉइन की कीमत 21,785 डॉलर है। आज अधिकतर करेंसी को लाल रंग में ही देखा गया लेकिन Uniswap में 3 फीसदी के बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

Cryptocurrency Prices Today: 25 जुलाई को क्रिप्टों मार्केट का क्या है हाल?
- पिछले 24 घंटे में ईथर में 2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। आज यह 1,536 डॉलर पर कारोबार करते देखा गया है। हालांकि ईथर में इस साल 58 फीसदी तक गिरावट आ चुकी है।
- डॉग कॉइन की बात करें तो यह आज 0.000011 डॉलर पर कारोबार कर रहा था। आज इसमें 4 फीसदी की गिरावट देखी गई है।
- Solana, Polkadot, Polygon, Tether सहीत अन्य करेंसी में भी पिछले 24 घंटे में गिरावट देखी गई है। पूरे मार्केट की बात करें तो आज क्रिप्टों मार्केट में कुछ अच्छा देखने को नहीं मिला है।

बता दें कि 24 जुलाई को CoinMarketCap के आंकड़ों के अनुसार वैश्विक क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप 1.05 ट्रिलियन डॉलर पर आ गया था। Bitcoin 0.20 फीसदी बढ़त के साथ 23,126 डॉलर पर कारोबार कर रहा था। Ethereum 2.85 फीसदी चढ़कर 1,521 डॉलर पर कारोबार कर रहा था। पॉलीगॉन के मैटिक में 9.82 फीसदी की तेजी देखी गई थी।
संबंधित खबरें:
- श्रीलंका के सेंट्रल बैंक ने निवेशकों को दी क्रिप्टो के खिलाफ चेतावनी, जानें क्या कहा…
- Cryptocurrency News: RBI की डिजिटल करेंसी आते ही बैन हो जाएगी क्रिप्टोकरेंसी? यहां पढ़ें डिप्टी गवर्नर T Rabi Shankar ने क्या कहा?