Cryptocurrency Prices Today: क्रिप्टो निवेशक यह उम्मीद लगभग खो चुके हैं कि क्रिप्टो मार्केट से उन्हें कोई लाभ मिल पाएगा। इस समय क्रिप्टोकरेंसी की बाजार मात्रा 870.81 बिलियन डॉलर है। पिछले 24 घंटों में क्रिप्टोकरेंसी बाजार की कुल मात्रा 38.59 बिलियन डॉलर थी, जिसमें 38.03 प्रतिशत की गिरावट देखी गई थी। सभी स्थिर सिक्के की मात्रा अभी 35.65 बिलियन डॉलर पर है, यह पूरे क्रिप्टो बाजार के 24 घंटे के वॉल्यूम का 92.38 प्रतिशत है। बता दें कि एक बिटकॉइन की कीमत वर्तमान में 19,259.54 डॉलर है। बिटकॉइन की वैल्यू इस समय 42.21 प्रतिशत पर है, जो पिछले दिन की तुलना में 0.20 प्रतिशत कम है।

Cryptocurrency Prices Today: तेज गिरावट का दौर जारी
आज क्रिप्टो मार्केट में सबसे बड़ा लाभ सिंथेटिक्स (17%), एनईएम (14%) और पॉलीगॉन (5%) में देखने को मिला है। सबसे बड़ा नुकसान KuCoin Token में दर्ज किया गया है, KuCoin Token में 10% की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि बीते 24 घंटे में टॉप क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन के साथ कई अन्य करेंसी को हरे रंग में दर्ज किया गया था। लेकिन कुछ समय बाद इसमें तेज गिरावट देखी गई है।

2 जुलाई को भी क्रिप्टो मार्केट में देखी गई थी भारी गिरावट
बता दें कि कल 2 जुलाई को भी क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप में हलकी राहत के बाद फिर गिरावट का दौर जारी रहा था। बीते दिन वैश्विक क्रिप्टो बाजार की मात्रा 20 प्रतिशत से घटकर 59.86 बिलियन डॉलर हो गई थी। बिटकॉइन की बात करें तो यह (BTC) 0.15 प्रतिशत से गिरकर 42.41 प्रतिशत पर आ गया था।
BTC की कीमत में लगभग 1 प्रतिशत की कमी आई थी। वहीं एथेरियम की कीमत 0.73 प्रतिशत गिरकर 1047 डॉलर हो गई। पिछले 7 दिनों में ETH की कीमत में 14.1 फीसदी की कमी आई है। साथ ही Binance Chain Coin की कीमत भी 1.54 प्रतिशत घटकर 216 डॉलर हो गई थी।
संबंधित खबरें:
- Cryptocurrency Prices Today: क्रिप्टोकरेंसी को लेकर RBI ने फिर दिया बड़ा बयान, यहां पढें आज क्या है क्रिप्टो मार्केट का हाल?
- Crypto Tax: एक जुलाई से क्रिप्टोकरेंसी पर लगाया जाएगा 1% TDS, वैश्विक क्रिप्टो बाजार पर पड़ेगा असर