Cryptocurrency Prices Today: गुरुवार को ज्यादातर क्रिप्टोकरेंसी में तेजी देखी गई। मार्केट के लिए ये खबर राहत भरी थी। ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप पिछले दिनों के मुकाबले 2.23 फीसदी बढ़कर 966.22 अरब डॉलर पहुंच गई है। दूसरी तरफ कुल क्रिप्टो वॉल्यूम उछाल के साथ 127.80 अरब डॉलर हो गई है। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमत $22,200 (लगभग 17.25 लाख रुपये) तक पहुंच गई।
वहीं भारतीय एक्सचेंज कॉइनस्विच कुबेर बिटकॉइन की वैल्यू आज $23,598 (लगभग 18.3 लाख रुपये) रही जो कि पिछले 24 घंटों में 4.54% की बढ़त है।
Cryptocurrency Prices Today: ईथर की कीमतों में अधिक बदलाव नहीं
बिटकॉइन में थोड़ा सुधार हुआ तो इसका असर ईथन पर भी देखा गया। दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी के लिए यह हफ्ता अब तक मुश्किलों भरा रहा है और इसकी कीमत $1,100 (लगभग 85,000 रुपये) तक पहुंच गई। लेकिन आज इसमें कुछ सुधार देखा गया है।
भारतीय एक्सचेंज कॉइन स्विच कुबेर पर ईथर की कीमत $1,276 (लगभग 99,000 रुपये) पर थी। ग्लोबल एक्सचेंज्स की बात करें तो यह $1,201 (लगभग 93,300 रुपये) पर ट्रेड कर रहा है। पिछले 24 घंटों में इस क्रिप्टोकरेंसी की कीमत में 4.93 प्रतिशत का सुधार हुआ है। बढ़त हासिल करने के बाद भी यह पिछले हफ्ते से तुलना में अपनी वीक टू डे परफॉर्मेंस में 34 प्रतिशत नीचे है।
बता दें कि CoinMarketCap, Coinbase और Binance जैसे ग्लोबल एक्सचेंज्स पर बिटकॉइन की कीमत $22,221 (लगभग 17.3 लाख रुपये) पर ट्रेड कर रही है। CoinGecko के आंकड़ों के अनुसार बिटकॉइन की कीमत वर्तमान में वीक-टू-डे परफार्मेंस में 27 प्रतिशत कम है।
जानकारी के मुताबिक आज अधिकतर पॉपुलर ऑल्टकॉइन्स में बढ़त देखी गई है और ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैपिटलाइजेशन पिछले 24 घंटों में 4.65 प्रतिशत बढ़ गया। BNB, Polkadot, Avalanche, Solana, Uniswap और Chainlink जैसे ऑल्टकॉइन्स में बढ़त दर्ज की गई है। Monero इनमें ऐसा रहा, जिसमें गिरावट आई है।
मीम क्रिप्टोकरेंसी की बात करें तो Shiba Inu और Dogecoin में आज बड़ी बढ़त देखने को मिली है। वर्तमान में डॉजकॉइन की कीमत $0.06 (लगभग 5 रुपये) पर है जो पिछले 24 घंटों में 13 प्रतिशत की बढत है। शिबा इनु में भी आज अच्छी खासी बढ़त देखने को मिली है। गुरुवार को इस दूसरी सबसे बड़ी मीम क्रिप्टोकरेंसी की कीमत $0.0000089 (लगभग 0.000694 रुपये) पर चल रही थी जो कि पिछले 24 घंटों में 5.79 प्रतिशत की बढ़त है।
Bitcoin(BTC) – ₹ 17,71,722
Ethereum – ₹ 93,733
Tether (USDT) – ₹ 83.61
USD Coin (USDC)- ₹ 83.62
Binance Coin(BNB)- ₹ 18,354
संबंधित खबरें: