Crypto Market Update:क्रिप्टो मार्केट में उतार-चढ़ाव की स्थिति लगातार बनी हुई है। दुनिया की सबसे महंगी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin में पिछले सात दिनों में जहां 1.13 फीसदी की गिरावट आई है वहीं, पिछले 24 घंटे में इसकी कीमत में 5.49 फीसदी का उछाल आया है। अभी यह 28,828.65 डॉलर पर अपना कारोबार कर रह है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 557,872,836,192 डॉलर है। इसके साथ ही अभी यह रेड जोन में है। आइए जानते हैं क्रिप्टो मार्केट की टॉप करेंसियों का ताजा अपडेट…

Crypto Market Update: Ethereum, Tether और BNB का ताजा अपडेट
Ethereum में पिछले सात दिनों में 4.24 फीसदी की कमी आई है। पिछले 24 घंटे में इसकी कीमत में 4.53 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। अभी यह 1,896.88 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 228,363,209,467 डॉलर है और अभी यह रेड जोन में है। अब बात करते हैं Tether की। इसमें पिछले सात दिनों में 0.01 तो पिछले 24 घंटे में 0.05 फीसदी का उछाल आया है। अभी यह 1 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 81,612,433,514 डॉलर है। Tether भी अभी रेड जोन में है।
BNB में उछाल देखा जा रहा है। पिछले सात दिनों में इसकी कीमत में 3.16 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में इसकी कीमत में 2.5 फीसदी का उछाल आया है। इसका मार्केट प्राइस फिलहाल 338.41 डॉलर है। इसके साथ ही इसका मार्केट कैप अभी 52,744,998,469 डॉलर है। BNB उछाल के साथ अभी ग्रीन जोन में बना हुआ है।

रेड जोन में हैं XRP, Cardano और Dogecoin
XRP,Cardano और Dogecoin ये तीनों ही अभी रेड जोन में हैं। XRP में पिछले सात दिनों में 3.87 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में इसकी कीमत में 3.66 फीसदी का उछाल आया है। अभी यह 0.472 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 24,415,250,874 डॉलर है।
Cardano में पिछले 24 घंटे में 6.71 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। पिछले सात दिनों में इसकी कीमत में 3.45 फीसदी की कमी आई है। फिलहाल यह 0.4035 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप अभी 14,043,205,904 डॉलर है।
अब बात करते हैं Dogecoin की। इसमें पिछले सात दिनों में 7.28 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में इसकी कीमत में 4.08 फीसदी का उछाल आया है। अभी यह 0.08148 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 11,333,954,956 डॉलर है।
यह भी पढ़ेंः
IIT छात्र सुसाइड केस में कलकत्ता HC का फैसला, फैजान के शव को कब्र से निकालने का दिया आदेश
कर्नाटक में विधानसभा चुनाव को लेकर ताबतड़तोड़ रैलियां , नेताओं ने एक-दूसरे पर जमकर बोले हमले