Crypto Market Update: क्रिप्टो मार्केट में टॉप की कुछ करेंसी सुस्त नजर आ रही हैं। दुनिया की सबसे महंगी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin में पिछले 24 घंटे में 0.08 फीसदी की सुस्ती दर्ज की गई है। यह अभी 16,725.38 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 321,981,780,316 डॉलर है। वहीं, पिछले सात दिनों में Bitcoin 0.80 फीसदी गिरावट के साथ अभी रेड जोन में है।

Crypto Market Update: Ethereum समेत USD Coin का यह है हाल
Ethereum में पिछले सात दिनों में 0.13 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि, पिछले 24 घंटे में इसमें 0.01 फीसदी की बढ़ोतरी भी देखी जा रही है। यह अभी 1,216.26 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 148,840,382,314 डॉलर है। Tether में पिछले 24 घंटे में 0.01 फीसदी का उछाल है। इसका मार्केट प्राइस 0.9998 डॉलर है। फिलहाल यह रेड जोन में है। वहीं, इसका मार्केट कैप अभी 66,252,432,173 डॉलर है।
अब बात करते हैं USD Coin की। इसमें पिछले सात दिनों में 0.00 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं, पिछले 24 घंटों में 0.00 फीसदी की ही गिरावट के साथ अभी यह 1 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 44,726,907,218 डॉलर है। इसके अलावा बीएनबी में पिछले सात दिनों में 1.38 फीसदी का उछाल देखा जा रहा है। यह फिलहाल 246.10 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप अभी 39,374,018,625 डॉलर है।

XRP, Dogecoin और Cardano
XRP, Dogecoin और Cardano ये तीनों ही अभी रेड जोन में हैं। XRP में पिछले 24 घंटे में 0.46 फीसदी का उछाल आया है। वहीं, इसमें पिछले सात दिनों में 6.44 डॉलर की गिरावट भी आई है। इसका मार्केट प्राइस 0.3458 डॉलर है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 17,412,803,012 डॉलर है। Dogecoin, 0.07175 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। पिछले सात दिनों में इसमें 3.91 तो पिछले 24 घंटे में 0.64 फीसदी की सुस्ती दर्ज की गई है। इसका मार्केट कैप अभी 9,514,646,038 डॉलर है।
अब बात करते हैं Cardano की। इसमें पिछले सात दिनों में 3.82 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में इसकी कीमत में 0.70 फीसदी की सुस्ती दर्ज की गई है। अभी यह 0.2531 डॉलर का कारोबर कर रहा है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 8,735,841,285 डॉलर है।
यह भी पढ़ेंः
राहुल गांधी को मिली धमकी! ”नहीं रोकी भारत जोड़ो यात्रा तो…”
हरियाणा: पूर्व मंत्री Sandeep Singh पर यौन शोषण का आरोप, CM खट्टर बोले- जब तक…