Crypto Market Update: Bitcoin में गिरावट का दौर जारी, Ethereum में देखी गई बढ़त, जानें 6 सितंबर को सभी बड़ी क्रिप्टोकरेंसी का हाल

0
170
Crypto Market Update
Crypto Market Update

Crypto Market Update: बिटकॉइन को पिछले 24 घंटों में 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ 19,776.60 डॉलर पर कारोबार करते हुए देखा गया है। बाजार कैपिटलाइजेशन के हिसाब से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी पिछले एक हफ्ते में 2.07 फीसदी गिर गई है। विश्लेषकों का मानना है कि बिटकॉइन लगभग 20,000 डॉलर पर नजर आ रहा है। विश्लेषकों ने कहा कि इस स्तर का एक महत्वपूर्ण ब्रेक क्रिप्टोकरेंसी को जून के लगभग 17,500 डॉलर से भी निचे ले जा सकता है। हालांकि इथेरियम 3.98 प्रतिशत से बढ़कर 1,638.43 डॉलर हो गया, जिससे इसमें सात दिन में 6.7 प्रतिशत वृद्धि हो गई है।

Crypto Market Update
Crypto Market Update

Crypto Market Update: एक सप्ताह में क्रिप्टो में 2.26 फीसदी की गिरावट

बीएनबी 0.58 प्रतिशत से बढ़कर 280.45 डॉलर पर बंद हुआ। पिछले सात दिनों में इस क्रिप्टो में 2.26 फीसदी की गिरावट आई है। पिछले 24 घंटों में कार्डानो में 1.11 फीसदी की गिरावट आई है जबकि सोलाना में 1.50 फीसदी की गिरावट आई है। शीबा इनु कॉइन 1.54 फीसदी गिरे जबकि पोलकाडॉट और डॉगकॉइन पिछले 24 घंटों में सपाट कारोबार कर रहे थे।वैश्विक क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप की बात करें तो यह 988.73 बिलियन डॉलर के निशान पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले 24 घंटों में 0.69 प्रतिशत बढ़ा है। कुल ट्रेडिंग वॉल्यूम 33.64 फीसदी बढ़कर 64.69 अरब डॉलर हो गया।

Crypto Market Update
Crypto Market Update

बता दें कि बीते दिनों बिटकॉइन की कीमत 1.4 प्रतिशत से गिरकर 16,42,248 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। वहीं इथेरियम – 0.25 प्रतिशत गिरकर 1,31,334.8 रुपये, टीथर- 0.65 फीसदी गिरकर 84.55 रुपये, एक्सआरपी- 2.7 फीसदी गिरकर 26.9502 रुपये पर पहुंच गया।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here