Crypto Market Update: क्रिप्टो मार्केट में उछाल की खबर है। इसके वैश्विक मार्केट में कुल 1.71 फीसदी का उछाल आया है। दुनिया की सबसे महंगी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin की बात करें तो इसमें पिछले 24 घंटे में 1.14 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, पिछले सात दिनों में इसकी कीमत में 0.53 फीसदी का उछाल आया है। अभी यह 23,219.35 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 447,772,350,516 डॉलर है। Bitcoin अभी ग्रीन जोन में है।

Crypto Market Update: Ethereum, Tether और BNB की स्थिति
Ethereum में पिछले सात दिनों में 6.36 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। पिछले 24 घंटे में इसमें 2.65 फीसदी का उछाल आया है। अभी यह 1,678.43 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका अभी का मार्केट कैप 205,385,062,180 डॉलर है। अब बात करते हैं Tether की। इसमें पिछले 24 घंटे में 0.01 फीसदी की सुस्ती दर्ज की गई है। अभी यह 1 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। वहीं, इसका मार्केट कैप फिलहाल 68,189,375,808 डॉलर है।
BNB में पिछले सात दिनों में 7.49 फीसदी की भारी बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं, पिछले 24 घंटे में इसमें 0.98 फीसदी का उछाल आया है। इसका फिलहाल मार्केट कैप 52,351,739,720 डॉलर है और यह अभी 331.55 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसके साथ ही अभी यह ग्रीन जोन में है।

XRP, Cardano और Dogecoin का मार्केट कैप
XRP में पिछले सात दिनों में जहां 0.12 फीसदी की गिरावट आई है वहीं, पिछले 24 घंटे में इसमें 1.68 फीसदी की बढ़ोतरी भी हुई है। यह अभी 0.4018 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 20,410,126,023 डॉलर है और यह अभी ग्रीन जोन में है। Cardano भी अभी ग्रीन जोन में दिख रहा है। इसमें पिछले सात दिनों में 4.22 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 2.96 फीसदी का उछाल आया है। अभी यह 0.3991 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 13,809,246,416 डॉलर है।
Dogecoin में पिछले सात दिनों में 0.33 फीसदी की कमी आई है। इसके अलावा इसमें पिछले 24 घंटे में 1.39 फीसदी का उछाल आया है। अभी यह 0.9292 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका अभी का मार्केट कैप 12,229,979,520 डॉलर है।
यह भी पढ़ेंः
“भयावह भूकंप से तबाह हुई थी कच्छ की धरती”, जानिए G20 बैठक में तुर्की पर क्या बोले CM भूपेंद्र पटेल?
संसद में अडानी मामले पर कांग्रेस का हल्लाबोल, जांच के लिए JPC की मांग पर सरकार ने दिया यह जवाब…