Bitcoin की कीमत में सुधार, जानिए क्रिप्टो मार्केट में टॉप 10 करेंसी का हाल…

ग्रीन जोन में है XRP तो रेड जोन में हैं Dogecoin और Cardano

0
145
Crypto Market News
Crypto Market News

Crypto Market Update: सोमवार को क्रिप्टो मार्केट में उछाल देखा गया। ज्यादार क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई है। बात दुनिया की सबसे महंगी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin की। Bitcoin में पिछले 24 घंटे में 0.06 फीसदी का उछाल देखा गया है। वहीं, पिछले सात दिनों में इसमें 0.68 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। अभी यह 16,842.99 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 324,114,365,680 डॉलर है।

Crypto Market Update
Crypto Market Update

Crypto Market Update: Ethereum, Tether और USD Coin का कारोबार

Ethereum में पिछले सात दिनों में 3.21 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हालांकि, पिछले 24 घंटे में इसमें 0.06 फीसदी की गिरावट भी आई है। अभी यह 1,219.38 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप अभी 149,217,352,054 डॉलर है। अब बात करते हैं Tether की। Tether हाल में 0.9999 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसकी कीमत में पिछले 24 घंटे में 0.00 तो पिछले सात दिनों में 0.02 फीसदी की गिरावट आई है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 66,244,102,161 डॉलर है।


USD Coin में पिछले सात दिनों में 0.01 फीसदी की सुस्ती आई है। हालांकि, पिछले 24 घंटे में इसमें 0.00 फीसदी की नामात्र गिरावट है। अभी यह 0.9999 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप अभी 44,398,157,414 डॉलर है। BNB में पिछले सात दिनों में 1.68 फीसदी की गिरावट आई है। अभी यह 242.88 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है।

Crypto Market Update
Crypto Market Update

ग्रीन जोन में है XRP तो रेड जोन में हैं Dogecoin और Cardano
अभी XRP उछाल के साथ ग्रीन जोन में है। इसमें पिछले सात दिनों में 2.54 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में इसकी कीमत में 0.77 फीसदी का उछाल आया है। इसका मार्केट प्राइस फिलहाल 0.3514 डॉलर है। इसका मार्केट कैप अभी 17,688,903,760 डॉलर है। Dogecoin और Cardano अभी रेड जोन में हैं। Dogecoin में पिछले 24 घंटे में 2.08 तो पिछले सात दिनों में 3 फीसदी की सुस्ती दर्ज की गई है। यह अभी 0.07544 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 10,008,721,760 डॉलर है।

अब बात करते हैं Cardano की। इसमें पिछले सात दिनों में 1.64 फीसदी की जहां गिरावट आई है वहीं, पिछले 24 घंटे में 0.21फीसदी की बढ़ोतरी भी दर्ज की गई है। यह अभी 0.2593 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप अभी 8,948,530,684 डॉलर है।
इनके अलावा क्रिप्टोकरेंसी Polygon, Dai और Polkadot अभी रेड जोन में हैं, वहीं Tron और Litecoin ग्रीन जोन में हैं।

यह भी पढ़ेंः

ICICI Bank Loan Case: वीडियोकॉन के चेयरमैन वेणुगोपाल धूत गिरफ्तार, जानें क्या है मामला…

Storm in America: अमेरिका में बर्फीले तूफान ने मचाया तांडव, अब तक 30 लोगों की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here