लगातार सुस्ती के बाद Crypto Market में भारी उछाल, ग्रीन जोन में हैं ये टॉप करेंसी…

XRP में पिछले सात दिनों में 10.76 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है।

0
106
Crypto Market News
Crypto Market News

Crypto Market Update: मंगलवार को क्रिप्टो मार्केट में भारी उछाल देखा गया। इस मार्केट में दुनिया की सबसे महंगी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin समेत टॉप की कई करेंसी ग्रीन जोन में देखी गईं। Bitcoin में पिछले सात दिनों में 4.94 और पिछले 24 घंटे में 1.77 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। अभी यह 16,490.58 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 316,945,325,220 डॉलर का है।

Crypto Market Update
Crypto Market Update

Crypto Market Update: Ethereum, Tether और BNB का यह है हाल

Ethereum की बात करें तो इसमें पिछले 24 घंटे में 2.94 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, पिछले सात दिनों में 10 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी के साथ अभी यह 1208.71 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप अभी 147,898,946,518 डॉलर है। Tether में पिछले सात दिनों में 0.06 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि इसमें अभी सुस्ती नामात्र है।

Tether 0.9997 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 65,339,957,455 डॉलर है। BNB का मार्केट प्राइस अभी 302.32 डॉलर है। पिछले सात दिनों में इसमें 19 फीसदी से भी अधिक की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 2.36 फीसदी के उछाल के साथ इसका मार्केट कैप अभी 48,350,074,474 डॉलर है। बता दें कि अभी Ethereum, Tether और BNB ये तीनों ही ग्रीन जोन में बने हुए हैं।

Crypto Market Update
Crypto Market Update

इतने डॉलर पर XRP, Dogecoin और Cardano कर रहे हैं कारोबार
XRP में पिछले सात दिनों में 10.76 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है। पिछले 24 घंटे में 2.77 फीसदी के उछाल के साथ यह अभी 0.3933 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप अभी 19,788,093,426 डॉलर है। Dogecoin की बात करें तो पिछले सात दिनों में 38 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। यह अभी 0.1031 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। पिछले 24 घंटे में Dogecoin में 8.95 फीसदी का उछाल आया है। वहीं, इसका मार्केट कैप अभी 13,678,242,554 डॉलर है। Cardano का मार्केट प्राइस फिलहाल 0.3113 डॉलर है। पिछले सात दिनों में इसमें 3.03 तो पिछले 24 घंटे में 1.76 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसका मार्केट कैप अभी 10,721,773,085 डॉलर है। इन सबके अलावा क्रिप्टोकरेंसी Polygon, Polkadot, Dai, Litcoin, Shiba Inu और Solana में भी उछाल आया है और फिलहाल ये सभी ग्रीन जोन में हैं।

यह भी पढ़ेंः

श्रद्धा हत्याकांड: आफताब को लेकर जा रही वैन पर हमला, देखें VIDEO

IPO: धर्मज आईपीओ के पहले ही दिन निवेशकों का जबरदस्‍त रिस्‍पांस, 100% सब्सक्राइब, 8 को होगी लिस्टिंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here