Crypto Market Update: क्रिप्टो मार्केट में लगातार उतार-चढ़ाव जारी रहते हैं। पिछले सात दिनों की बात करें तो, दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन में सुस्ती नजर आ रही है। बिटकॉइन एक हफ्ते में कुल 1.34 फीसदी गिरावट के साथ अभी 19,281 पर कारोबार कर रहा है। वहीं, पिछले 24 घंटे में इसमें 0.30 फीसदी की गिरावाट आई है।
एथेरियम (Ethereum) में उछाल देखा गया है। पिछले एक हफ्ते में 1.65 और पिछले 24 घंटे में 0.13 फीसदी बढ़ोतरी के साथ एथेरियम अभी 1345 पर कारोबार कर रहा है।

Crypto Market Update: XRP, Dogecoin और सोलाना की है यह स्थिति
क्रिप्टोकरेंसी Tether की बात करें तो पिछले 24 घंटे में इसमें 0.01 फीसदी गिरावट आई है और फिलहाल यह 1 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, XRP का अभी का मार्केट प्राइस 0.4477 डॉलर है और पिछले 24 घंटे में इसमें 1.55 फीसदी की गिरावट हुई है। Dogecoin का अभी का मार्केट प्राइस 0.05965 डॉलर है और पिछले 24 घंटे में इसमें 0.11 फीसदी बढ़ोतरी हुई है।
Solana करेंसी की बात करें, तो पिछले 24 घंटे में इसमें 1.82 फीसदी गिरावट आई है। इसकी अभी का मार्केट प्राइस 28 डॉलर है। वहीं, अभी Cardano का मार्केट प्राइस 0.3585 डॉलर है। इसमें भी पिछले 24 घंटे में 0.64 फीसदी की गिरावट आई है।

बिटकॉइन और अन्य करेंसी का जाने मार्केट कैप
बिटकॉइन का मार्केट कैप अभी 370,199,788,890 डॉलर है वहीं, एथेरियम का मार्केट कैप अभी 164,422,977,218 डॉलर है। XRP का मार्केट कैप फिलहाल 22,271,141,446 डॉलर का है। सोलाना की बात करें तो इसका मार्केट कैप अभी 10,130,733,587 डॉलर है। Dogecoin का मार्केट कैप हाल में 7,917,531,720 डॉलर है। पिछले सात दिनों की बात करें तो क्रिप्टोकरेंसी में उछाल से ज्यादा गिरावट ही नजर आ रही है। हालांकि कई ऐसे भी करेंसी है, जो उछाल पर अभी बने हुए हैं, जिनमें एथेरियम, Litecoin, Polygon, USD Coin शामिल हैं।
यह भी पढ़ेंः
Anti Cheating Hats: नकल रोकने के लिए इस स्कूल ने अपनाया अनोखा जुगाड़, देखकर चौक जाएंगे आप
IISER Jobs 2022: नॉन टीचिंग के इतने पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई