Crypto Market Crash: क्रिप्टोकरेंसी मार्केट के प्राइस चार्ट में लाल निशान आज फिर निवेशकों को डरा रहा है। सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाइन आज 20 हजार डॉलर के करीब पहुंच गई है। क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट कैप 10 जनवरी को 1.187 लाख करोड़ रुपए था। शनिवार को यह 88 हजार करोड़ डॉलर पर आ गया है। टॉप टेन करेंसी अपने हाई से 70 फीसदी तक टूट चुकी हैं। इसी हफ्ते अमेरिकी शेयर बाजार डाउ जोन्स भी 30 हजार के स्तर से नीचे चला गया है। यह मई 2020 के बाद उसका सबसे खराब प्रदर्शन है।
दुनिया की सबसे पुरानी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन में आज भारतीय क्रिप्टो एक्सचेंज कॉइनस्विच कुबेर के अनुसार, 8 फीसदी की गिरावट आई है। भारत समेत ग्लोबल लेवल पर भी बिटकॉइन की कीमत में गिरावट आई है। शनिवार को एक बिटकॉइन की कीमत 20,390 डॉलर के आस-पास ट्रेड कर रही है। यह अपने हाई यानी नवंबर 2021 के स्तर से 65 फीसदी से ज्यादा टूट चुकी है। सिर्फ पिछले सात दिन में यह करेंसी लगभग 30 फीसदी गिर चुकी है।
Binance और CoinMarketCap जैसे वैश्विक एक्सचेंज्स पर बिटकॉइन की कीमत $19,089 (लगभग 14.8 लाख रुपये) पर ट्रेड कर रही है।
बीते 7 दिनों में क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट कैप लगभग 30 हजार करोड़ डॉलर यानी 22 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा साफ हो चुका है। 7 दिन के अंदर ही सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin और दूसरी बड़ी करेंसी इथेरियम 30 फीसदी से ज्यादा टूट चुके हैं।
Crypto Market Crash: Ethereum बीते 7 दिन में 35% टूटी
दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Ethereum पिछले 7 दिन 35 फीसदी गिर चुकी है। नवंबर के हाई से यह करेंसी लगभग साढ़े चार गुना घट गई है। आज शनिवार को यह 1,074 डॉलर पर ट्रेड कर रही है। नवंबर 2021 में यह 4,600 डॉलर पर चल रही थी।
Crypto Market Crash: Dogecoin की हालत और बदतर
मार्केट कैप के लिहाज से दुनिया की 10वीं सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी dogecoin की हालत ओर भी ज्यादा खराब हो गई है। अपने हाई से यह करेंसी 80 फीसदी से ज्यादा नीचे आ गई है। अगस्त 2021 में इसमें एक लाख रुपए लगाए होते तो आज वह लगभग 15 हजार या उससे कम हो गया होता।
बताते चले कि, गैजेट्स 360 क्रिप्टो प्राइस ट्रैकर बताता है कि इजाफा करने वाले कॉइन्स में केवल Tether, USD Coin और Bitcoin Cash का नाम रहा। इनके अलावा बाकी सभी टॉप ऑल्टकॉइन्स खतरे के निशान पर नजर आए।
बता दें कि, ये हफ्ता दुनियाभर के शेयर बाजारों के लिए साल का सबसे खराब सप्ताह रहा। चाहे अमेरिकी बाजार हों या भारतीय शेयर बाजार। अकेले भारतीय शेयर बाजार में पिछले 6 दिन में निवेशकों के 18 लाख करोड़ रुपए डूब गए। यही हाल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट का भी रहा। इसी हफ्ते क्रिप्टोकरेंसी का कुल मार्केट कैप भी 1 लाख करोड़ डॉलर के नीचे आ गया है।
हाल ही में अमेरिकी फेडरेल रिजर्व ने ब्याज दरें बढ़ाई हैं जिसका बुरा प्रभाव क्रिप्टो मार्केट पर लगातार दिखाई दे रहा है। 18 जून को ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप 1.59 फीसदी से नीचे आ गया है। कुल क्रिप्टो वॉल्यूम में भी काफी गिरावट आई हैं। कुल क्रिप्टो वॉल्यूम 24.60 प्रतिशत तक गिर गया है।
संबंधित खबरें :
- Cryptocurrency Prices Today: Bitcoin समेत सभी क्रिप्टोकरेंसी धड़ाम, यहां पहुंचा सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी का भाव
- Cryptocurrency Prices Today: क्रिप्टो बाजार में फिर आया भूचाल, Bitcoin हुआ धराशायी, यहां पढ़ें क्या है दूसरी करेंसियों का हाल
- Crypto Crash Latest News: Bitcoin- Ethereum समेत सभी करेंसियों में गिरावट का दौर जारी, पढ़ें 12 जून को क्या है क्रिप्टो मार्केट का हाल?