क्रिकेट सेंसेशन और करोड़ो लोगों के दिलों पर राज करने वाले युवा खिलाड़ी ‘युवराज सिंह’ इन दिनों मुसीबत में फंसे हुए हैं और मुसीबत भी ऐसी जिससे निकलना बहुत मुश्किल है। हम बात कर रहे हैं युवराज और उसके परिवार के खिलाफ दर्ज की गई याचिका के बारे में। बता दे युवराज, युवराज की मां और युवराज के बड़े भाई के खिलाफ युवराज की भाभी आकांक्षा शर्मा ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी, जिस मामलें में शुक्रवार को गुरुग्राम जिला अदालत में सुनवाई की गई।
26 फरवरी को अगली सुनवाई
कोर्ट में युवराज के भाई जोरावर सिंह के वकील डीएस सोवती और वाणी खन्ना ने आकांक्षा द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को खारिज करते हुए कोर्ट को बताया, कि आकांक्षा ने उनके मुवक्किल व परिजनों को परेशान करने की नीयत से ये याचिका दायर की है। ऐसी ही एक और याचिका पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में भी विचाराधीन है। बता दे कि युवराज की भाभी की ओर से सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट को दी गई याचिका पहले ही रद्द हो चुकी हैं। हाई कोर्ट में फिलहाल एक केस चल रहा है। पिछले दिनों हाईकोर्ट में हुई सुनवाई में कोर्ट ने मामले में अगली सुनवाई के लिए 26 फरवरी की डेट तय की थी, लेकिन दोनों पक्षों के वकीलों ने इस मामलें की सुनवाई के लिए 21 फरवरी के बाद की तारीख की गुजारिश की, जिसके बाद कोर्ट ने वकीलों के आग्रह को स्वीकार करते हुए सुनवाई के लिए 26 फरवरी की डेट तय की गई है।
आकांक्षा है एक्स बिग बॉस कंटेस्ट
आकांक्षा शर्मा बिग बॉस के दसवें सीजन की प्रतिभागी भी रह चुकी हैं। बिग बॉस के घर में रहने के दौरान ही उन्होंने युवराज के परिवार पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाना शुरू कर दिए थे।
युवराज के भाई जोरावर सिंह और आकांक्षा शर्मा मार्च 2014 में शादी के पवित्र बंधन में बंधे थे। शादी के कुछ समय बाद ही दोनों में लगातार हो रही अनबनें लड़ाइयों में तब्दील हो गई, जिसके बाद शादी के 4 महीने के अंदर ही दोनों ने तलाक लेने का फैसला ले लिया था। अक्टूबर में जोरावर सिंह की पत्नी आकांक्षा शर्मा ने अपने ससुरालवालों के खिलाफ घरेलू हिंसा की याचिका दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने देवर युवराज, अपने पति जोरावर सिंह और अपनी सांस शबनम को आरोपी बताया था।