YouTube New CEO: भारतीय मूल के नील मोहन (Neal Mohan) यूट्यूब के नए सीईओ होंगे। इससे पहले नील मोहन यूट्यूब के CPO थे। नील मोहन पूर्व CEO सूसन डायने वोज्स्की की जगह लेंगे। बता दें कि यूट्यूब की सीईओ सूसन ने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दिया है।

YouTube New CEO: कौन हैं नील मोहन?
इस्तीफा देते हुए सूसन ने कहा था कि, वह अपने परिवार के साथ वक्त बिताना चाहती हैं इसलिए वो ये पद छोड़ रही हैं। सूसन साल 2014 में यूट्यूब की CEO बनी थीं। वो 54 साल की हैं। नील मोहन अब सत्या नडेला, एडोब के सीईओ शांतनु नारायण और सीईओ सुंदर पिचाई सहित भारतीय मूल के सीईओ की लिस्ट में शामिल होंगे। नील मोहन Google के साथ 2008 से काम कर रहे थे। वो लंबे वक्त से यूट्यूब की पूर्व CEO सूसन डायने वोज्स्की के सहयोगी रहे। नील मोहन को 2015 में YouTube में चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर नियुक्त किया गया था।
YouTube के नए CEO बनने पर नील मोहन ने कहा कि, ”धन्यवाद @SusanWojcicki। वर्षों से आपके साथ काम करना अद्भुत रहा है। आपने YouTube को रचनाकारों और दर्शकों के लिए एक असाधारण घर में बनाया है। मैं इस महत्वपूर्ण मिशन को जारी रखने के लिए उत्साहित हूं। आगे क्या होने वाला है इसका इंतजार है।”