Vegetables Price Hike:टमाटर के दाम 100 रुपये प्रति किलोग्राम पार करने के बाद अब अन्य सब्जियों की कीमतों में भी उछाल देखने को मिला है।टमाटर 122 रुपये प्रति किलोग्राम तो हरी सब्जियों जैसे परवल, पालक, बीन्स, तोरई आदि के दाम अब 60 रुपये बढ़कर सीधे 100 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गए हैं।ताजा अपडेट के अनुसार अभी तक सिर्फ आलू और प्याज की कीमतें की स्थिर हैं। दिल्ली की सबसे बड़ी फल और सब्जी की थोक मंडी आजादपुर में बीते दो दिनों के अंदर टमाटर की कीमत में तीन गुणा तक बढ़ोतरी हुई है। आढ़तियों के अनुसार अभी यूपी और हरियाणा से टमाटर सप्लाई नहीं हो रही है। ऐसे में वे पूरी तरह से बेंगलुरु पर निर्भर हैं।
Vegetables Price Hike:गोरखपुर और बेल्लारी में टमाटर का दाम और महंगा
Vegetables Price Hike: केंद्रीय उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध ताजा डाटा के अनुसार बीते मंगलवार को सर्वाधिक महंगा टमाटर यूपी के गोरखपुर उसके बाद बेल्लारी में 122 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बिका।उपभोक्ता मामलों से जुड़े अधिकारियों के अनुसार हर वर्ष इस समय ऐसा होता है। चूंकि टमाटर बहुत जल्द खराब होने वाले खाद्य उत्पाद है। अचानक बारिश होने से इसकी ढुलाई पर असर पड़ता है।
Vegetables Price Hike: क्या बोले किसान ?
दूसरी तरफ इस मसले पर किसानों की राय अलग है। किसानों ने जल्द ही कीमतों में नरमी की संभावना से इनकार किया है। दिल्ली स्थित नारायणा गांव के थोक बाजार में प्रतिदिन औसतन 24,000-25,000 क्रेट टमाटर (प्रत्येक में 20 किलोग्राम) आ रहा है। जो इस वर्ष आने वाली क्रेटों का लगभग आधा है। ऐसे में अगस्त के बाद ही आवक में सुधार होने की उम्मीद है। इसके बाद ही खुदरा कीमतों में सुधार देखा जा सकता है।
संबंधित खबरें
- Share Market: Sensex और Nifty New High पर पहुंचे, सोना स्थिर, चांदी हुई मजबूत
- मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, अरहर, मूंग और उड़द दाल समेत धान की MSP बढ़ाई