Tomato Import from Nepal: टमाटर की महंगी कीमतों से मिलेगी निजात, नेपाल से टमाटर आयात पर बनी सहमति

Tomato Import from Nepal: नेपाल के कृषि मंत्रालय की प्रवक्ता शबनम शिवकोटी ने बताया कि नेपाल लंबे समय तक भारत को टमाटर जैसी सब्जियां निर्यात करने करने का इच्छुक है, लेकिन इसके लिए भारत को अपने बाजार तक आसान पहुंच और अन्य सुविधाएं मुहैया करानी होंगी।

0
84
Tomato Import from Nepal Top news
Tomato Price Hike

Tomato Import from Nepal: देश में टमाटर की आसमान छूती कीमतों को नियंत्रित करने के लिए अब सरकार नेपाल से टमाटर निर्यात करवाने की तैयारी में है।हालांकि पड़ोसी देश ने पहुंच आसान बनाने के लिए जरुरी सुविधाएं मांगी हैं।इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बताया था कि भारत ने नेपाल से टमाटर का आयात शुरू किया है।भारत में बेमौसमी बारिश की वजह से इस वर्ष टमाटर की फसल को बहुत नुकसान पहुंचा है।यही वजह रही कि टमाटर की कीमतें करीब 280 रुपये किलोग्राम तक पहुंच गई।

Tomato Import News from Nepal
Tomato Price Hike

Tomato Import from Nepal:नेपाल टमाटर निर्यात करने करने का इच्छुक

Tomato Export from Nepal:दूसरी तरफ नेपाल के कृषि मंत्रालय की प्रवक्ता शबनम शिवकोटी ने बताया कि नेपाल लंबे समय तक भारत को टमाटर जैसी सब्जियां निर्यात करने करने का इच्छुक है, लेकिन इसके लिए भारत को अपने बाजार तक आसान पहुंच और अन्य सुविधाएं मुहैया करानी होंगी।
यहां स्थि‍त कालीमाटी फल और सब्जी बाजार विकास बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर बिनया श्रेष्ठ ने कहा, “अगर हमें भारतीय बाजार तक आसान पहुंच प्रदान की जाती है, तो नेपाल भारत को भारी मात्रा में टमाटर निर्यात कर सकता है।” उन्होंने बताया, “नेपाली टमाटरों के लिए भारत एक अच्छा बाजार है।”
मालूम हो कि काठमांडू घाटी के तीन जिलों – काठमांडू, ललितपुर और भक्तपुर में टमाटर की फसल प्रचुर मात्रा में उगाई जाती है।यह स्थानीय मांग को पूरा करने के लिए पर्याप्त से अधिक है। ऐसे में काठमांडू में उगाए गए कुछ टमाटरों को अनौपचारिक चैनलों के माध्यम से भारतीय बाजार में निर्यात किया जा रहा है।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here