Share Market: बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी, BSE Sensex 54,214 के स्‍तर पर खुलकर 73 अंक गिरा

Share Market: बीएसई सेंसेक्‍स सुबह 9.49 बजे 73 अंक गिरा, जबकि 54,214 के स्‍तर पर खुला। निफ्टी भी 16,960 के स्‍तर पर खुलकर 37 अंक लुढ़क गया। आज यानी मंगलवार के ट्रेडिंग सेशन के दौरान 1079 शेयरो में खरीदारी देखने को मिल रही है।

0
176
Chitra Ramkrishna
Chitra Ramkrishna in CO loacion case

Share Market: कारोबार के दूसरे दिन भी मार्केट में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है।बीएसई सेंसेक्‍स सुबह 9.49 बजे 73 अंक गिरा, जबकि 54,214 के स्‍तर पर खुला।
निफ्टी भी 16,960 के स्‍तर पर खुलकर 37 अंक लुढ़क गया। आज यानी मंगलवार के ट्रेडिंग सेशन के दौरान 1079 शेयरो में खरीदारी देखने को मिल रही है। वहीं 602 शेयरों में बिकवाली का माहौल है और 92 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिल रहा है।

Share market

Share Market: इन स्‍टॉक्‍स में बनी है तेजी

अभी तक बढ़त बनाए हुए स्‍टॉक्‍स में ड्रैडी, रिलायंस, एसबीआई, एमएंडएम, पावरग्रिड, एनटीपीसी, एचडीएफसी, कोटक एवं सनफार्मा हैं। वहीं दूसरी तरफ बजाज फाइनेंस, आईटीसी, टाटा स्‍टील, विप्रो, भारती, टेकेम, टीसीएस और एशियन पेंटस कमजोर बने हुए हैं।

Share Market: सोना स्थिर, चांदी लुढ़की

Share Market
Price of Gold today

सरार्फा बाजार में मंगलवार को भी सोने के दामों में स्थिरता बनी हुई है। दिल्‍ली में 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 47,150 रुपये बना हुआ है। वहीं एक किलोग्राम चांदी का भाव 61,300 रुपये पहुंच गया है। इसके दामों में कल के मुकाबले आज 800 रुपये की गिरावट आई है।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here