Share Market : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की क्रेडिट पॉलिसी की घोषणा से ऐन वक्त पहले भारतीय बाजार में तेजी दिखी। कारोबार खुलते ही सुबह 10 बजे शेयरों में शानदार तेजी देखी गई। गुरुवार को शेयर बाजार मजबूत तेजी के साथ खुला। बीएसई सेंसेक्स में 200 से ज्यादा अंकों की बढ़त देखने को मिली। वहीं निफ्टी 17,500 के लेवल के ऊपर खुला। हालांकि सुबह 9.15 बजे सेंसेक्स 201.82 अंक यानी 0.35 फीसदी चढ़कर 58667.79 के लेवल पर खुला। निफ्टी 61.90 अंक यानी कि 0.35 फीसदी चढ़कर 17525.70 के लेवल पर पहुंच गया। बाजार में 1274 शेयरों में खरीदारी के बाद 678 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली।

शुरुआत में ये शेयर पड़े कमजोर
सेंसेक्स में एचसीएल, विप्रो, एलटी, सनफार्मा, टाइटन समेत कई शेयरों के भाव कमजोर रहे। इनमें करीब -0.17 से -1.35 फीसदी तक की गिरावट आई।बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 657 अंकों की तेजी के साथ 58,000 अंक के स्तर पर पहुंच गया था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी निफ्टी 197.05 अंक यानी 1.14 प्रतिशत उछलकर 17,463.80 अंक पर बंद हुआ था।
वैश्विक बाजार का भी दिखा असर
शेयर मार्केट में वैश्विक बाजार का असर भी आज देखने को मिल सकता है। अमेरिकी शेयर बाजार में गुरुवार को दमदार तेजी देखने को मिली। ऐसे में उम्मीद है कारोबार बंद होने से पहले मार्केट से निवेशकों को बेहतर मुनाफा मिल सकता है।
रेपो रेट 4 फीसदी पर टिकी
आरबीआई (RBI)की ओर से गुरुवार को नई मौद्रिक नीति के ऐलान में रेपो रेट में कुछ बदलाव नहीं हुआ। रेपो रेट पूर्व के 4 फीसदी स्तर पर टिकी रही। बैंक ने लगातार 10वीं बार ब्याज की वर्तमान तय दरों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया है। गौरतलब है कि रिजर्व बैंक ने आखिरी बार 22 मई 2020 को ब्याज दरों में बदलाव किया था। रिजर्व बैंक ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 7.8 फीसदी जीडीपी का अनुमान लगाया है।

संबंधित खबरें:
- Share Market : BSE Sensex में आई 58,267 अंकों की तेजी, Nifty 17,396 पार
- Share Market: 57,646 अंकों की तेजी के साथ खुला BSE, NIFTY में 50 अंकों की बढ़त