Share Market: कारोबार में आई तेजी, BSE सेंसेक्‍स 200 अंक आगे, NIFTY 117 अंक मजबूत

Share Market: बीएसई सेंसेक्स ओपन होते ही 200 अंक से ज्यादा की छलांग लगाकर 67,693.88 अंक के स्‍तर पर पहुंच गया।

0
84
Share Market top news today
Share Market

Share Market:घरेलू शेयर बाजार गुरुवार की सुबह 930 बजे हरे निशान के साथ खुला।कारोबार की शुरुआत होते ही दोनों प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी अपने नए लाइफाटाइम हाई लेवल पर पहुंच गए।बीएसई सेंसेक्स ओपन होते ही 200 अंक से ज्यादा की छलांग लगाकर 67,693.88 अंक के स्‍तर पर पहुंच गया।दूसरी तरफ निफ्टी ने भी तेजी के साथ 20,127.95 अंक पर खुलकर कारोबार की शुरुआत की। कुछ ही देर में निफ्टी ने भी 20,127.95 अंक का नया ऐतिहासिक उच्चतम स्‍तर पार कर लिया।

बात अगर वैश्विक बाजारों की करें तो अमेरिकी बाजार मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे। नैस्डैक में जहां 0.29 फीसदी की तेजी रही थी, वहीं डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 70 अंक से ज्यादा लुढ़क गया था।

Share Market today
Share Market today

Share Market: टॉप पर पहुंचे ये शेयर

Share Market: एयू बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, फेडरेल बैंक, एसबीआई, कनारा बैंक, एचडीएफसी, इंडसइंड, कोटक, आईसीआईसीआई, एक्‍सिस बैंक आदि हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं।

Share Market:सोना और चांदी स्थिर

बात अगर वायदा कारोबार की करें तो आज सोने का भाव स्थिर है।दिल्‍ली में 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव आज 54,650 रुपये है।इसका दाम स्थिर है। वहीं 1 किलोग्राम चांदी का भाव आज 73,500 रुपये है।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here