Share Market: शेयर कारोबार सोमवार की सुबह हरे निशान के साथ खुला।सुबह 9.45 बजे बीएसई सेंसेक्स 338 और निफ्टी 79 अंक मजबूत हुआ।आज बाजार की तेजी में मेटल, ऑटो और रियल्टी स्टॉक्स सबसे आगे चल रहे हैं। इससे पहले 2 जून को BSE सेंसेक्स 118 अंक चढ़कर 62,547 पर पहुंचकर बंद हुआ था।सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर्स में हो रही मजबूती को देखकर निवेशकों में उत्साह है।
Share Market: ये शेयर पहुंचे हरे निशान पर
Share Market: एमएंडएम, आईसीआईसीआई बैंक, सनफार्मा, रिलायंस, एचडीएफसी, इंफी, एसबीआई, एचसीएल टेक, विप्रो, टीसीएस, नेस्ले इंडिया, एनटीपीसी, कोटक बैंक, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटे, एलटी आदि हरे निशान पर चल रहे हैं। टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, टेकेम, एशियन पेंट आदि लाल निशान पर बने हुए हैं।
सोना और चांदी स्थिर
सरार्फा कारोबार में आज सोने का भाव स्थिर है। 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव आज 55,300 रुपये है।1 किलोग्राम चांदी का भाव आज 73000 रुपये है। इसके भाव में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है।
संबंधित खबरें
- कारोबार की सुस्त रफ्तार, सोना और चांदी दोनों चमके
- कारोबार में आई तेजी, BSE Sensex 100 अंक मजबूत, NIFTY में 28 अंकों का इजाफा