Share Market:शेयर कारोबार में गुरुवार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई। सुबह 9.45 बजे बीएसई सेंसेक्स में 73 अंकों की तेजी देखने को मिली। निफ्टी में 22 अंकों की मजबूती आई।बाजार में सबसे ज्यादा नरमी मेटल शेयरों में बनी हुई है।बात अगर आईटी शेयर्स की करें तो उनमें उछाल आया है।
Share Market:ये शेयर पहुंचे हरे निशान पर
Share Market:बजाज फाइनेंस, टाइटन, टाटा स्टील, एसबीआई, टीसीएस, सनफार्मा, भारतीय एयरटेल, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट, एलटी, रिलायंस आदि हरे निशान पर चल रहे हैं। विप्रो, आईटीसी, इंफी, कोटक बैंक, नेस्ले इंडिया, मारुति, आईसीआईसीआई बैंक के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं।
सोना और चांदी मजबूत
वायदा कारोबार में आज तेजी बनी हुई है। दिल्ली के सरार्फा कारोबार में आज 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 57,000 रुपये है।इसके भाव में 500 रुपये की तेजी आई है।1 किलोग्राम चांदी का भाव आज 77100 रुपये है। इसके भाव में 300 रुपये की तेजी आई है।
संबंधित खबरें