Share Market: पिछले दो दिनों से बिकवाली में चल रहे कारोबार के लिए गुरुवार का दिन राहत भरा रहा।सुबह 10 बजे सेंसेक्स ने 523 अंकों की उछाल मारी।निफ्टी भी 155 अंक ऊपर हुआ।दूसरी तरफ अमेरिकी बाजार में शानदार तेजी देखी गई। डाओ जोंस 435 अंक उछला और नैस्डैक 250 अंक की तेजी के साथ 11,792 पर पहुंच गया। एशियाई बाजारों में SGX निफ्टी 100 अंक की तेजी के साथ 17700 के ऊपर गया। निक्केई में 1.7 प्रतिशत और कोस्पी में आधा प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली।अमेरिकी बाजार में गिरावट का सिलसिला भी थम गया।यूएस मार्केट में तेजी के साथ ही एशियाई शेयर बाजार के कारोबार में तेजी देखने को मिली। भारतीय शेयर बाजार पर इसका असर नजर आया।
Share Market: ये शेयर पहुंचे हरे निशान पर
एमएंडएम, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, एशियन पेंट, इंडसइंड बैंक, टेकेम, विप्रो, एसबीआईएन, मारुति, सनफार्मा, टाइटन, एनटीपीसी, रिलायंस, नेस्लेइंडिया आदि हरे निशान पर ब्लिंक कर रहे हैं।
Share Market: सोना लुढ़का, चांदी चमकी
सरार्फा कारोबार में आज सोने का भाव दोबारा गिर गया है।राजधानी दिल्ली के सरार्फा कारोबार में 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव आज 46,540 रुपये है, इसके भाव में 10 रुपये की कमी आई है। वहीं 1 किलोग्राम चांदी का भाव आज 54,200 हो गया है। इसके भाव में 1400 रुपये की तेजी आई है।
संबंधित खबरें