Share Market:ग्लोबल मार्केट से मिले कमजोर संकेतों का असर शेयर कारोबार पर भी देखने को मिला। लगातार 4 दिनों से चली आ रही तेजी अचानक थम कई। घरेलू शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर खुले। कारोबारी सत्र की शुरुआत में गुरुवार की सुबह 9.30 बजे 30 अंक वाले सेंसेक्स 179.94 अंक गिरकर 60,080 के स्तर पर खुला। वहीं, 50 अंक वाला निफ्टी 20 अंक गिरकर 17,944.25 पर खुला। इससे निवेशकों को थोड़ी मायूसी हाथ लगी।
जानकारी के अनुसार ग्लोबल मार्केट से लगातार कमजोर संकेत मिल रहे हैं। पांच दिन की लगातार तेजी के बाद अमेरिकी बाजार में गिरावट देखने को मिली। डाऊ जोंस 172 अंक गिरकर 33,980 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक में 165 अंक की गिरावट आई। SGX निफ्टी 50 अंक की कमजोरी के साथ 17950 के नीचे आ गया। जापान के निक्केई में 300 अंक की गिरावट आई।
Share Market: ये शेयर पहुंचे लाल निशान पर
एचडीएफसी बैंक, एमएंडएम, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, इंफी, विप्रो, सनफार्मा, नेस्ले इंडिया लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। दूसरी तरफ भारती एयरटेल, पावरग्रिड, कोटक बैंक, एसबीआई, एशियन पेंट, एनटीपीसी आदि हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं।
Share Market: सोना और चांदी दोनों हुए कमजोर
सरार्फा कारोबार की चाल आज यानी गुरुवार को बेहद सुस्त है। राजधानी दिल्ली के सरार्फा बाजार में आज 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 48,040 रुपये जबकि 1 किलोग्राम चांदी का भाव आज 56,700 रुपये है। इसके भाव में 90 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। जबकि सोने के भाव में 10 रुपये की कमी आई है।
संबंधित खबरें
- Fuel Price Today: महंगाई से इस शहर के लोगों को मिली राहत, CNG और PNG की कीमतों में आई गिरावट
- Share Market: कारोबार में तेजी, BSE Sensex 421 अंक की मजबूती और NIFTY 133 अंक के साथ कर रहा Trade