Share Market: गिरावट के साथ खुले बाजार, BSE Sensex 334 अंक नीचे, NIFTY 101 अंक लुढ़का

Share Market: पावरग्रिड, एचसीएल, बजाज फाइनेंस, मारुति, एनटीपीसी, नेस्‍ले इंडिया, टीसीएस, कोटक बैंक, सनफार्मा जैसे दिग्‍गज आज कमजोर बने हुए हैं।

0
230
Share Market
Share Market

Share Market: भारतीय शेयर बाजार में कारोबार के पहले दिन यानी सोमवार को गिरावट देखने को मिली। सुबह 9.52 बजे बीएसई सेंसेक्‍स 334 अंक नीचे चला गया। वहीं निफ्टी में भी 101 अंकों की कमी देखने को मिली।ग्‍लोबल मार्केट के मिले-जुले संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के संकेत दिख रहे हैं।दूसरी तरफ प्रमुख एशियाई बाजारों पर दबाव की स्थिति बनी हुई है। SGX Nifty में 0.37 फीसदी गिरावट है, निक्केई 225 में 0.78 फीसदी लुढ़का है। हैंगसेंग में 0.70 फीसदी गिरावट बनी है। कारोबार खुलते ही आई गिरावट देख निवेशकों में निराशा है।

Share Market: ये शेयर पहुंचे लाल निशान पर

पावरग्रिड, एचसीएल, बजाज फाइनेंस, मारुति, एनटीपीसी, नेस्‍ले इंडिया, टीसीएस, कोटक बैंक, सनफार्मा जैसे दिग्‍गज आज कमजोर बने हुए हैं।वहीं दूसरी तरफ टाटा स्‍टील, भारती एयरटेल, आईटीसी, विप्रो, टाइटन आदि अभी हरे निशान पर बने हुए हैं।

Share Market: सोना हुआ स्थिर, चांदी कमजोर

सरार्फा बाजार मे आज सोना स्थिर बना हुआ है। राजधानी दिल्‍ली के सरार्फा कारोबार में 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 46,900 रुपये है। वहीं 1 किलोग्राम चांदी का भाव आज 54,900 रुपये है। इसके भाव में 200 रुपये की कमी आई है।

संबंधित खबरें