Share Market: शेयर कारोबार की बुधवार सुबह सुस्त शुरुआत हुई। सुबह 10 बजे बीएसई सेंसेक्स 14 अंकों की गिरावट के साथ खुला।निफ्टी में 11 अंक नीचे चला गया। बाजार को मजबूत करने का काम IT, FMCG और रिटल्टी स्टॉक्स कर रहे हैं, जबकि बैंकिंग और मेटल शेयरों में बिकवाली से दबाव बन रहा है।इससे पहले घरेलू शेयर बाजार कल यानी मंगलवार को सेंसेक्स 74 अंकों की मजबूती के साथ 60,130 पर बंद हुआ था।
Share Market: ये शेयर हुए कमजोर
Share Market:आज शेयर कारोबार में आईटीसी, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, सनफार्मा, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, रिलायंस, कोटकबैंक, आईटीसी आदि के शेयर लाल निशान पर बने हुए हैं।वहीं इंफी, भारती एयरटेल, पावरग्रिड, टेकेम, टाइटन, नेस्ले इंडिया, मारुति, टाटा मोर्टस समेत कई शेयर हरे निशान पर चल रहे हैं।
:सोना मजबूत, चांदी कमजोर
सरार्फा कारोबार में आज सोना मजबूत है। राजधानी दिल्ली के सरार्फा कारोबार में 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव आज 55,950 रुपये है। इसके भाव में 100 रुपये की तेजी आई है। 1 किलोग्राम चांदी का भाव आज 76,500 रुपये है। इसके भाव में 200 रुपये की कमी आई है।
संबंधित खबरें
- Share Market: कारोबार में आई तेजी, BSE Sensex में 36 अंकों का उछाल, NIFTY 11 अंक मजबूत
- Share Market: कारोबार की सुस्त शुरुआत, BSE Sensex 710 अंक नीचे, NIFTY 245 अंक लुढ़का