Share Market:शेयर कारोबार में गुरुवार की सुबह सुस्त रफ्तार के साथ खुला।सुबह 10 बजे बीएसई सेंसेक्स में 128 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी 18 अंक लुढ़क गया।मार्केट के जानकारों के अनुसार मेटल सेक्टर में जोरदार बिकवाली से बाजार पर दबाव बना हुआ है।
ताजा जानकारी के अनुसार निफ्टी में ब्रियानिया का शेयर करीब 4 फीसदी की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है। जोकि इंडेक्स का टॉप गेनर भी बन गया है।पावरग्रिड और बजाज ऑटो के शेयर में तेजी आई है।टाटा मोटर्स और हिंडाल्को के शेयर सवा फीसदी तक टूट गए।मालूम हो कि इससे पहले भारतीय बाजार बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे।
Share Market:ये शेयर पहुंचे लाल निशान पर
Share Market:एशियन पेंट, मारुति, आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन, रिलायंस, टीसीएस,इंफी, टेकेम, एचडीएफसी बैंक, विप्रो, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टीन, बजाज फाइनेंस लाल निशान पर चल रहे हैं। आईटीसी, भारती एयरटेल, आईटीसी, कोटक बैंक हरे निशान पर चल रहे हैं।
सोना गिरा, चांदी लुढ़की
सरार्फा कारोबार में आज सोने का भाव गिरा हुआ है। 22 कैरेट सोने का भाव आज 55,800 रुपये है।इसके भाव में 450 रुपये गिर गया है।आज चांदी का भाव 73,050 रुपये प्रति किलोग्राम है। इसके भाव में 1000 रुपये की कमी आई है।
संबंधित खबरें
Share Market: कारोबार में आई तेजी, BSE Sensex 100 अंक मजबूत, NIFTY में 28 अंकों का इजाफा
Share Market: कारोबार की सुस्त शुरुआत, BSE Sensex 154 अंक गिरा, NIFTY 39 अंंक लुढ़का