Share Market: कारोबार के पहले दिन सोमवार को सुबह 10 बजे बीएसई सेंसेक्स में 595 अंकों की दमदार तेजी देखने को मिली। वहीं निफ्टी भी 193 प्वाइंटस के उछाल के साथ ट्रेड कर रहा है। ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स में 618.67 अंक यानी कि 1.17 फीसदी की तेजी देखने को मिली। ये इंडेक्स 53346.65 के लेवल पर खुलता दिखाई दिया।निफ्टी 50 इंडेक्स में 181.10 अंक यानी कि 1.15 फीसदी की तेजी देखने को मिली। ये इंडेक्स 15880.40 के लेवल पर खुला। ट्रेडिंग सेशन में 1219 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है।जबकि 282 शेयरों में बिकवाली है। 115 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है।

Share Market: ज्यादातर शेयर हरे निशान पर पहुंचे
आज के कारोबारी सेशन में सभी शेयर्स में जबरदस्त तेजी बनी हुई है। ज्यादातर शेयर हरे निशान पर पहुंच गए हैं। इनमें दिग्गज बैंकिग शेयर से लेकर आईटी के शेयर भी शामिल हैं। इनमें एचडीएफसी, एसबीआई, कोटक, आईटीसी, विप्रो, टाटा स्टील, मारुति, बजाज फाइनेंस और पावरग्रिड आदि हैं।
Share Market: सोना और चांदी भी चमके
सरार्फा कारोबार में आज दमदार बढ़त देखने को मिल रही है। राजधानी दिल्ली के सरार्फा कारोबार में 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव आज 47,650 रुपये पहुंच गया है। इसके दाम में 100 रुपये की तेजी बनी हुई है। वहीं 1 किलोग्राम चांदी का भाव आज 60,300 रुपये पहुंच गया है। इसके भाव में आज 500 रुपये की तेजी आई है।
संबंधित खबरें
- Share Market: हल्की तेजी के साथ खुला कारोबार, BSE Sensex 319 अंक ऊपर, NIFTY में 109 अंकों का उछाल
- Share Market:कारोबार में बिकवाली से बाजार की चाल सपाट,BSE Sensex 557 अंक नीचे, NIFTY 180 अंक लुढ़का